पन्ना। भाजपा के युवा नेता व समाजसेवी कमल लालवानी के द्वारा पन्ना नगर के सभी बेजुबान आवारा पशुओं को उनकी खाने की व्यवस्था का जिम्मा उठाया है तीन दिन से कमल लालवानी के द्वारा पूरे पन्ना नगर में घूमकर उन सभी पशुओं को भोजन की उचित व्यवस्था की गई उनके द्वारा भोजन में सब्जी खिलाई गई जिससे कि उनका पेट भर सके तथा उनके द्वारा यह चालू की गई सेवा निरंतर चालू रहेगी रोज सुबह शाम लॉक डाउन समाप्त होने तक जो हम खाद्यान्न गरीब और बेसहारा लोगों में बांट रहे थे वह कार्य आज भी निरंतर चालू है और साथ में यह कार्य भी चालू किया गया इस कार्य में उनके सहयोगी अनूप मोदी, श्याम लाल जगवानी, अरविंद साहू, लखन लालवानी ओम प्रकाश गुप्ता, श्रीचंद लालवानी शामिल रहे।



