अजयगढ़ l नगर परिषद अजयगढ क्षेत्रांतर्गत ग़रीबी रेखा एवं अतिग़रीब तथा भवन सन्निर्माण कर्मकार मण्डल के तहत व्यक्तियों को मिल रही योजनाओं का लाभ प्रदाय किया जा रहा है जिसमें कई अपात्र व्यक्तियों के नाम शामिल हैं l शासन के आदेशानुसार एस.डी.एम. बी.बी.पाण्डे के द्वारा सी.एम.ओ. के.के.तिवारी को निर्देशित कर पात्र व्यक्तियों को उक्त योजना का लाभ दिये जाने की दृष्टि से उनका भौतिक सत्यापन कराया जाकर सूची तैयार कराई गई है l उक्त सूची का सार्वजनिक प्रकाशन कराया गया है l जो कोई भी व्यक्ति नगर परिषद में आकर अवलोकन कर सकता है l किसी भी व्यक्ति को कोई आपत्ति हो तो वो लोग 7 अगस्त तक अपने दावे एवं आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं l अनुविभागीय अधिकारी बी बी पांडे के निर्देशानुसार सी.एम.ओ. के.के.तिवारी के द्वारा कराया गया l उनके द्वारा शासन की बिभिन्न योजनाओं के तहत बनाये गए बी पी एल कार्ड,ए ए वाई कार्ड,भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल कार्ड धारकों में अपात्र लोगो का भी एक सूची बनाई गई है।उक्त सूची में वार्ड क्रमांक 1 से 8 तक कुल 58 व्यक्ति एवं वार्ड क्रमांक 9 से 15 तक कुल 100 व्यक्तियों के नाम काटे गए है।जिसकी सूची नगर परिषद के नोटिस बोर्ड के साथ साथ दोनों उचित मूल्य की दुकानों में चस्पा की गई है l
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...