सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट डालने पर अपराधिक मामला दर्ज
सिंगरौली-मोरवा नगर निरिक्षक ने जानकारी में बताया किसोशल मीडिया के इस दौर में अगर आप भी फेसबुक ट्विटर इंस्टाग्राम या व्हाट्सएप जैसे मीडिया अकाउंट से बिना सोचे समझे कोई ऐसा पोस्ट डालते हैं जिससे किसी धर्म समुदाय की धार्मिक आस्था पर ठेस पहुंचे तो जरा सावधान हो जाइए। क्योंकि सिंगरौली जिले की पुलिस अब ऐसे मामलों को गंभीरता से ले रही है। ताजा मामला मोरवा थाने का है जहाँ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने को लेकर पुलिस ने युवक के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी रवि सिंह बघेल पिता अरुण सिंह बघेल निवासी एचबी 214 एनसीएल कॉलोनी के तहरीर पर मोरवा पुलिस ने आरोपी अमन कुमार वर्मा के विरुद्ध 295 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। इस बाबत जानकारी मिली कि 50 के करीब लोगों के साथ फरियादी ने पहुंचकर थाने में यह तहरीर दी है कि मोरवा निवासी अमन कुमार वर्मा द्वारा सोशल मीडिया पर मुस्लिम और हिंदू धर्म के विरुद्ध आपत्तिजनक पोस्ट किया जा रहा है तथा अपने स्टेटस में भी अशोभनीय टिप्पणी डाली जा रही है। जिससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं और उसके द्वारा डाले जा रहे पोस्ट से समुदायों के बीच आपसी सौहार्द बिगड़ सकता है व कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो सकती है। फरियादी के तहरीर को गंभीरता से लेते हुए पर पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन पर मोरवा निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह ने अमन कुमार वर्मा के विरुद्ध अपराध क्रमांक 454धारा 19 आईपीसी की धारा 295 यएद्ध के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। इनका कहना है शिकायत मिलने पर आरोपी के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। लोगों को यह बात समझनी चाहिए कि सोशल मीडिया का सही इस्तेमाल करें। किसी भी धर्म समुदाय के विषय में टिप्पणी न करें।नागेंद्र प्रताप सिंह,नगर निरीक्षक थाना मोरवा