सदभावना मैच में प्रेस क्लब मोरवा ने बीईएमएल को 10 विकेट से दी शिकस्त,सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट

0
119

जयंतो बर्मन रहे मैन आफ दी मैच

सिंगरौली – एनसीएल के सिंगरौली स्टेडियम में आयोजित सद्भावना क्रिकेट मैच में प्रेस क्लब मोरवा की टीम ने बीईएमएल टीम को 10 विकेट से पराजित कर विजेता घोषित हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिंगरौली एसडीओपी डॉक्टर कृपा शंकर द्विवेदी एवं विशिष्ट अतिथि टीआई नागेंद्र प्रताप सिंह द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीम को कप प्रदान कर सम्मानित किया गया । मैच में जयंतो बर्मन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 56 रन 3 विकेट लेकर नॉट आउट रहे । अतिथियों द्वारा जयंतो बर्मन को मैन ऑफ द मैच कप प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीओपी डॉ० कृपा शंकर द्विवेदी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया । सिंगरौली प्रेस क्लब मोरवा के कप्तान गणेश सिंह विशाल ने टॉस जीतकर बीईएमएल टीम के कप्तान संजय केदारे को बैटिंग करने का मौका दिया। बीईएमएल टीम के कप्तान खिलाड़ियों ने 15 ओवर की बैटिंग में 101 रन बनाया। जिसमें डीएल रैकवार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 37 रन बनाया। जबकि कमलेश सिंह ने 18 रन, गौरव 13 रन, शशि रंजन ने 12, बी मिश्रा 6 रन, संजय केदारे ने 6 रन, बबलू 6 रन, राज किशोर सिंह 2 रन, दीपक बिना रन बनाये ही कैच आउट हो गये। ओम प्रकाश एवं आर्यन पांडे ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। प्रेस क्लब मोरवा की टीम से कुलदीप सिंह, हरमीत सिंह जयंतो बर्मन ने कैच लेकर खिलाड़ियों को आउट किया। प्रेस क्लब मोरवा की ओर से बैटिंग के दौरान जयंतो वर्मन ने 2 छक्का एवं 6 चौका मारते हुये कुल 56 रन बनाकर नाट आउट रहे। वही रवीश कुमार 37 रन बनाकर कैच आउट हो गये। तथा दो विकेट लेकर खेल में चार चांद लगा दिया । राकेश तिवारी अपन बैटिंग में 5 रन बटोरने में कामयाब रहे। जबकि टीम के कप्तान गणेश सिंह विशाल, विमल श्रीवास्तव, मनीष चौधरी, हरमीत सिंह, कुलदीप सिंह, दिनेश कुमार, चंद्रदेव राजभर, गोविंद राज, रामयश सिंह ने खेल भावना से अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया। इस मौके पर एसडीओपी डॉ० कृपा शंकर द्विवेदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि दोनों टीमें खेल भावना से खेल कर आपस में सदभावना को प्रदर्शित किया। इस तरह के सद्भावना मैचों का आयोजन होते रहना चाहिए जिससे आपस में प्रेम बना रहता है उन्होंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है वही बीईएमएल की टीम की ओर से कप्तान संजय केदारे एवं प्रेस क्लब मोरवा के कप्तान गणेश सिंह विशाल ने एक दूसरे की टीम को अच्छा प्रदर्शन के लिए बधाई दिया। खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए बीईएमएल के कर्मचारी समेत खेल प्रेमियों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही

गोबिन्द राज,ब्यूरो संवाद न्यूज सिंगरौली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here