अनिवार्य और आवश्यक काम तत्काल निपटाए जायें
दमोह : -कलेक्टर तरूण राठी ने निर्देशित किया है सभी एसडीएम, बीएमओ, सीईओ जनपद मिलकर यह निर्णय कर लें कि प्रत्येक जनपद मे ( हिंण्डोरिया के लिए भी) 25-25 बेड के 2 कोविड केयर सेंटर बनाए जायें। यह दोनों अलग अलग बिल्डिंग में होने चाहिए ताकि एक दूसरे से परस्पर दूरी का पालन हो सके।
उन्होंने कहा पूर्व के तहसील स्तरीय क्वांरेटाईन सेंटर को सीसीसी मे बदला जा सकता है। इसके अतिरिक्त एक बिल्डिंग ऐसी चयन कर लें जहाँ स्वास्थ्य अमला आवश्यकता पड़ने पर रुक सके। इससे आपातकाल के लिए हम तैयार रहेंगे। सभी विभाग अपने अपने अमले की कार्यालयों मे उपस्थिति सुनिश्चहित करें और शासन निर्देश अनुरूप कार्य प्रारंभ करे। अनिवार्य और आवश्यक काम तत्काल निपटाए जायें।
कलेक्टर श्री राठी ने कहा है हमारे विकासखण्ड स्तर पर पर कोरोना के उपचार हेतु टीम का प्रशिक्षण प्रारम्भ हो चुका है। ऐसे सभी विभाग जिनके सेवकों को शासन ने कोविड वॉरियर्स घोषित किया है और जिनके ज़िला स्तर से आदेश जारी होने है, वे कल आदेश ज़ारी करने आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।