साईं रोटी कपड़ा बैंक गरीब बेसहारा जरूरतमन्द लोगो के लिए बना सहारा, शाहनगर (पन्ना)से खबर पं संजय त्रिपाठी की रिपोर्ट

0
553

लोग स्वयं पहुँचाते है संस्था में सामग्री

मध्य प्रदेश के पन्ना जिला के देवेंद्रनगर कस्बे मे,आज से विगत 4 वर्ष पूर्व 18 जुलाई 2015 को समाज सेवा भवना से प्रेरित होकर गरीब बेसहारा लोगो की मदत के लिए द्रेवेन्द्र नगर कस्बे मे साॅई रोटी कपड़ा बैंक प्रारंभ हुआ था साँई रोटी कपड़ा बैंक नित नये कार्य से अपना एक मुकाम हासिल करता जा रहा है जिसमें देवेंद्रनगर कस्बे के 20 से 25 किलोमीटर के क्षेत्र पर बसे गरीब अनाथ बेसहारा परिवार के लोग प्रत्येक रविवार को 11:00 से 2:00 तक अपनी जरूरत की सामग्री पा रहे हैं ज्ञात हो कि लोग अपने-अपने घरों की अनावश्यक नई पुरानी सामग्री जैसे जूता चप्पल बैग बस्ता चूड़ी कंगन खिलौने,बर्तन, ओढ़ने,-बिछाने और पहनने के कपड़े,खाने की सामग्री इत्यादि संस्था में स्वयं आ कर पहुंचा रहे हैं। और विशेष बात कि अब लोग साईंकपड़ा बैंक के माध्यम से अपने सुख-दुख बांटने का प्रयास करते है। आए हुए गरीब बेसहारा जरूरतमंद परिवार के गरीब लोगों के मध्य समाज सेवी बुद्धिजीवी लोग अपना जन्मदिवस शादी विवाह की सालगिरह या कोई पुण्यतिथि अर्थात कोई भी सुख दुख के मौके पर संस्था पहुँचकर कर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे है। जो समाज में एक नया संदेश दे रही है ।संस्था के संयोजक विनोद गुप्ता ने बताया कि अब साईं कपड़ा बैंक देवेंद्रनगर के विकास और देवेंद्रनगर की जरूरतों को ध्यान में रखकर भी कार्य करेगा जिसमें विशेषकर पर्यावरण, स्वच्छता, स्वास्थ्य,शिक्षा एवं न्याय इत्यादि से जुड़े जितने भी मुद्दे हैं समय-समय पर उन्हें उचित मंच पर पहुंचाकर उन जरूरतों को पूरा करने का प्रयास कर रहे है और आगे भी इस मुहीम को जारी रखेगा ।

संस्था के अध्यक्ष कमलेश जैन ने आह्वान किया कि संस्था के माध्यम से हम सब एक एक बच्चे को गोद लेकर उनकी शिक्षा दीक्षा ओर उनके स्वाबलम्बी बनने तक उनके भरण पोषण की जिम्मेदारी ले तो समाज एक अनुपम वातावरण स्वयं तैयार होने लगेगा।आज का कार्यक्रम मानवाधिकार प्रशासनिक संस्थान के जिला अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल एवं जिलाध्यक्ष (महिला प्रमुख) सुश्री पूनम गुप्ता जी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ । आये हुए सभी जरूरत मन्दो को एक-एक टोपा, एवं प्रसाद की व्यवस्था भी मानव अधिकार प्रशासनिक संस्थान द्वारा किया गया।मुख्य अतिथि सुधीर अग्रवाल ने कहा कि संस्था से प्रेरित होकर हमारे संस्थान ने भी आपकी संस्था के माध्यम से गरीबो की सेवा का संकल्प लिया है, उन्होंने कहा कि हमारी संस्था का उद्देश्य भी मानव सेवा ही है हम ओर हमारी टीम निरन्तर और ज्यादा अच्छा करने का प्रयत्न करेगी। डॉ उपदेश श्रीवास्तव ने गरीबो की सेवा को प्रथम कर्तव्य बताते हुए संस्था की मदद का आह्वान किया।।विशिष्ट अतिथि के रूप में मानवाधिकार प्रशासनिक संस्थान के सदस्य डॉ उपदेश श्रीवास्तव, विवेक खरे, ध्रुव चौरसिया अंकित गुप्ता शशि मोहम्मद विवेक साहू नरेंद्र तोमर, प्रशांत गुप्ता, प्रियव्रत गौतम, लव कुमार, जीतेन्द्र,विकास गौतम इत्यादि की उपस्थिति रहें। साथ ही देवेंद्रनगर मध्यांचल बैंक के भूतपूर्व प्रबंधक आर. के. गुप्ता जी, व्यापार मंडल देवेंद्रनगर के महासचिव शिरीष अग्रवाल जी, उपाध्यक्ष कमलेश तिवारी संजय विधौलिया,जीतेन्द्र कुशवाहा,भोले जैन श्रद्धा गुप्ता, सृष्टिअग्रवाल, श्री सोनी उपस्थित रहे । ज्ञात हो कि शुरुआत पर देवेंद्रनगर सेवा समिति एक व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से इस संस्था का उदय हुआ और धीरे-धीरे संस्था से प्रत्येक सप्ताह अब दो सौ से तीन सौ लोग लाभान्वित हो रहे है , संस्था के महासचिव शिरीष अग्रवाल ने बताया कि आगे चलकर प्रतिदिन निशुल्क भोजन की व्यवस्था का विचार हो रहा है ताकि देवेंद्रनगर क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए,ठंडी गर्मी या बरसात के मौसम के सभी प्रकार के कपड़े और जरूरत की सामग्री गरीब बेसहारा और जरूरतमंदों तक मदत पहुंचा सके मानव सेवा ही प्रभु सेवा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here