साप्ताहिक बाजार मे कचरे का अम्बार,सलेहा से आर०पी०बर्मन की रिपोर्ट

0
210

ग्राम पंचायत कल्दा सप्ताहिक बाजार में कचरे का लगा अंबार

सलेहा न्यूज़ दूरस्थ क्षेत्र कहे जाने वाला ग्राम पंचायत कल्दा की सप्ताहिक बाजार में कचरे का अंबार लगा हुआ है जिससे दूरदराज व ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले दुकानदारों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है जैसा कि सप्ताहिक बाजार की हर चबूतरो में गोबर एवं कचरे का ढेर लगा रहता है ऐसा नहीं है कि सप्ताहिक बाजार के दुकानदारों से मोटी वसूली बैठकी के नाम पर ना की जाती हो मंगर सुविधा के नाम पर ठेंगा दिखाया जा रहा है इसलिए जाने वाले दूरदराज से दुकानदार व्यापारी बंधु ठगा सा महसूस कर रहे हैं ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा भी किया जा रहा नजर अंदाज ऐसा लग रहा है की ग्राम के मुखिया को इस चीज की भनक नहीं है मगर जानने के बाद भी अनजाने बने हुए है और स्को अनदेखा किया जा रहा है सप्ताहिक बाजार के बाथरूम कचरे से पैक है बाथरूम की तसबीर देखकर ऐसा लग रहा है की सारे बाजार का कचरा बाथरूम में ही डाला जा रहा है कचरे का लगा अंबार यह बयां कर रहा है की यहां किसी प्रकार की जवाबदार लोग नजर नहीं आ रहे हैं एवं ग्राम पंचायत कल्दा की घोर लापर बाही सीसी रोड क भी हुआ घटिया निर्माण जो एक ही बरसात में उखड़ी नजर आ रही है जो जांच का विषय है जनपद पंचायत को चाहिए कि सीसी रोड की गुणवत्ता देख कर एवं जांच कर उचित कार्रवाई की जाए जिससे ठीक तरीके से पब्लिक की संतुष्टि हो सके

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here