दुधिचुआं खदान में संविदा सुरक्षा कर्मी की संदिग्धावस्था में मौत
सिंगरौली। मोरवा थाना क्षेत्रांतर्गत एनसीएल दुधीचुआं खदान के कोल यार्डबेस्ट सेक्शन ओबी यार्ड के समीप ड्यूटी पर तैनात संविदा सुरक्षाकर्मी कीसंदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। घटना की जानकारी लगते ही परियोजना केउच्चाधिकारियों में अफ रा.तफ री मच गई। आनन.फ ानन में घायल सुरक्षा कर्मीको उपचार हेतु नेहय शताब्दी चिकित्सालय जयंत ले जाया गया। जहां डाक्टरोंने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी लेने श्रमिक संगठन के पदाधिकारीभी मौके पर पहुंच गये तथा नेहरू चिकित्सालय में भी पहुंच कर घटना के बारेमें जानकारी हांसिल करना चाहा। लेकिन असलियत का पता नहीं चल सका। वहींकुछ कर्मियों का कहना है कि भारी वाहन की चपेट में आने से संविदा सुरक्षागार्ड की मौत हुई होगी। लेकिन जिस तरह से मृतक के शरीर पर चोटे लगी हैउससे लगता है कि किसी ने उसके ऊपर हमला कर दिया है। लेकिन जिस तरह सेमृतक के शरीर में चोट के निशान है उससे कहीं उससे दुर्घटना वाहन की चपेटमें आने से वाहन दुर्घटना से मौत होना सवालिया निशान खड़ा कर रहा है।मिली जानकारी के अनुसार सुरेश प्रताप सिंह सिक्योरिटी एजेंसी में कार्यरतसंविदा सुरक्षा गार्ड पप्पू कुमार झा पिता हरिशंकर झा 50 वर्षए मंगलवारकी रात्रि पाली में खदान क्षेत्र में अपने ड्यूटी पर तैनात था। सुबह करीबसाढ़े 4 बजे सुरक्षा गार्ड का रक्त रंजित लाश देखकर कर्मचारियों नेअधिकारियों को सूचित करते हुए बताया कि भारी वाहन की चपेट में आने से एकसंविदा सुरक्षा कर्मी की मौत हो गई है। परियोजना के अधिकारियों की मानेतो मृतक पप्पू कुमार झा के सिर एवं सीने में चोंटे आई है। उसकी मौत कैसेहुई यह फिलहाल जांच का विषय है। कर्मचारी बताते हैं कि होलपैक डम्पर कीचपेट में आने से उसकी मौत हुई है। लेकिन देखने से ऐसा नहीं लगता है।जिसको लेकर परियोजना के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बीच चर्चा का विषयबना हुआ है।डम्पर या कबाडिय़ों के हमले में हुई मौत!एनसीएल के दुधीचुआं परियोजना के खदान क्षेत्र में तैनात संविदा सुरक्षाकर्मी की मौत कैसे हुई। इस बात को लेकर परियोजना में चर्चा का विषय बनाहुआ है। यदि डम्पर से दबकर मौत हुई होती तो उसके शरीर में पहिया चढऩे याअन्य चोंटों की निशान पाई जाती है। लेकिन मृतक के सिर एवं सीने में चोटेआने से मौत होना लोगों के गले से नीचे नहीं उतर रहा है। परियोजना केअधिकारियों की माने तो वाहन की चपेट में आने से इस तरह की मौत होते नहींदिखाई दे रहा है। ऐसा लगता है कि उसके ऊपर किसी कबाड़ी या अन्य के द्वाराहमला कर मौत के घाट उतार दिया गया है। जांच के बाद ही असलियत का पता चलसकेगा। प्रबंधन ने दिया जांच के आदेशघटना की जानकारी मिलने के बाद एनसीएल मुख्यालय के अधिकारी भी मौके परपहुंच कर मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच का आदेश दिया है। परियोजनाप्रबंधन घटना स्थल पर पहुंच किन परिस्थितियों में गार्ड की मौत हुई उसकेजांच के आदेश दे दिए गए हैं।सेफ्टी की अनदेखी से बढ़ रही दुर्घटनाएंएनसीएल की दुधीचुआं परियोजना में सुरक्षा मानको की अनदेखी करने से आयेदिन खदान क्षेत्र में घटनाएं हो रही है। इसके पहले भी कई घटनाएं हो चुकीहै। जिसमें लोगों की जाने जा चुकी है। साथ ही कई घटनाओं में परियोजना कोआर्थिक क्षति उठानी पड़ी है।
सिंगरौली से.संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट
