रीवा 08 मई 2020. रीवा एवं शहडोल संभाग के कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर विशेष श्रमिक ट्रेन से आये मजदूरों से बातचीत कर हाल-चाल जाने। रेलवे स्टेशन पर मजदूर बेहद खुश नजर आ रहे थे। उनका कहना था कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा हमें बिना कोई परेशानी के अपने घर पहुंचाया जा रहा है यह बहुत ही उपकार का कार्य है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रति ह्दय से आभार व्यक्त किया।
कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कहा कि अब तक रीवा संभाग में 23 हजार 688 एवं शहडोल संभाग में 49 हजार 715 मजदूर शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई व्यवस्था से बाहर से आ चुके हैं। बाहर से आने वाले श्रमिकों को जांच कर आवश्यकतानुसार क्वारेंटाइन किया जा रहा है। श्रमिकों के रीवा रेलवे स्टेशन पहुंचने पर उनको जांच उपरांत घर भेजने की कार्यवाही की गई। श्रमिक भोजन एवं वाहन व्यवस्था से काफी खुश थे। इस अवसर पर कलेक्टर बसंत कुर्रे भी उपस्थित थे।
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...