4 अगस्त व 5 अगस्त 2020 को अपने-अपने घरों मनाये दिवाली,राज्य मंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय, चित्रकूट से संवाद न्यूज के लिए वीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट

0
131

उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने जनपद वासियों से अपील की है कि 5 अगस्त 2020 को अयोध्या में राम जन्म भूमि स्थान पर भारत के माननीय यशस्वी प्रधानमंत्री द्वारा मंदिर का शिलान्यास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि साढ़े पांच सौ साल की लड़ाई के बाद और माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्णय के अनुसार यह स्थान भगवान राम लला विराजमान को भव्य मंदिर निर्माण का काम शुरू हो रहा है। हम सनातन धर्मावलंबियों के लिए यह महान अवसर है हम सब बहुत लंबे समय से यह आकांक्षा करे थे कि भगवान राम के जन्म स्थान पर भव्य मंदिर बने अब वह घड़ी आ गई है अतः आप सबसे अनुरोध करता हूं कि हमारे हृदय में जो प्रबल आकांक्षा थी मंदिर निर्माण के लिए उसी के अनुरूप 4 अगस्त व 5 अगस्त 2020 को अपने-अपने घरों पर दीपावली मनाएं सब लोग दीप जलाएं घरों में प्रकाश करें और यथासंभव रामचरितमानस का पाठ करें जो लोग 24 घंटे का मानस पाठ करा सकते हैं वह जरूर कराएं और चित्रकूट में भगवान श्रीराम यहां पर साढ़े ग्यारह वर्ष कामदगिरि पर्वत पर विराजे थे और अभी भी लाखों लोग निरंतर यहां आते रहते हैं तो हमारे चित्रकूट से भी संदेश जाना चाहिए कि अयोध्या में जो आयोजन हो रहा है उससे कम नहीं उसके समान ही चित्रकूट के लोग भी प्रफुल्लित हैं और कुछ आयोजन में उतने ही उल्लास के साथ उसमें सम्मिलित हो रहे हैं और अंदर हृदय अंतरतो से भगवान श्री राम के जन्म स्थान पर मंदिर निर्मित होने से अहलादित हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि भगवान श्रीराम का मंदिर बिना किसी विघ्न बाधा के निर्मित हो जाए और सभी लोग सनातन धर्म के चित्रकूट व अन्य प्रदेश व देशों के लोगों में उल्लास है इसी उल्लास के साथ आप सब लोग 4 अगस्त व 5 अगस्त 2020 को अपने अपने घरों पर दीपक जलाएं और रामचरितमानस का पाठ करें मेरी सबसे पुनः अपील है। मैं सभी जनपद वासियों को बकरीद व रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं भी देता हूं।

वीरेंद्र शुक्ला, वरिष्ठ पत्रकार चित्रकूट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here