राम मंदिर भूमि पूजन के लिए तपोस्थली चित्रकूट की जल,रज लेकर अयोध्या के लिए संतो ने किया प्रस्थान, चित्रकूट से संवाद न्यूज के लिए वीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट

0
118

चित्रकूट – भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में पांच अगस्त को मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन में तपोस्थली के कामदगिरि पर्वत की रज व मां सती अनुसुइया के तपोबल से प्रकटी मां मंदाकिनी का जल कलशों में लेकर विधिविधान से संत-महंतो समेत जनप्रतिनिधियों ने पूजन-अर्चन कर अयोध्या के लिए प्रस्थान किया है। इस
कलश पूजा करते संत व जन प्रतिनिधि।
अवसर पर कामदगिरि प्रमुख द्वार के महंत मदन गोपालदास, पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय, सांसद आरके सिंह पटेल, डीआरआई के संगठन सचिव अभय महाजन, तुलसी पीठ के आचार्य रामचन्द्र दास, रामायणी कुटी के महंत रामहृदय दास, पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्र, भाजपा जिलाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश खरे, नपा चेयरमैन नरेन्द्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।

वीरेंद्र शुक्ला, वरिष्ठ पत्रकार चित्रकूट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here