4000 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने पकड़ा परियोजना अधिकारी को,दमोह संवाद न्यूज ग्रामीण ब्यूरो मोहन पटेल की रिपोर्ट

0
265

दमोह जिले के तेन्दूखेड़ा मे किसी कार्रवाही न करने की एवज में मांगी थी6000 हजार की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से रिश्वत

दमोह/तेन्दूखेड़ा-सागर लोकायुक्त की टीम ने दमोह जिले के तेन्दूखेड़ा में महिला बाल विकास कार्यालय में पदस्थ परियोजना अधिकारी श्वेता सिंह को 4000 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है यह कार्रवाही लोकायुक्त द्वारा पहले कार्यालय में की बाद में परियोजना अधिकारी को थाने लेकर आए जहां पर लोकायुक्त थाना प्रभारी मंजू सिंह ने पूरी कार्यवाही की उन्होंने बताया कि यह कार्यवाही सागर एसपी रामेश्वर यादव के मार्गदर्शन में की गई है

6 हजार में हुआ थी कार्रवाही न करने की बात

श्वेता सिंह को लोकायुक्त की टीम ने आवेदन भानु पति कमलेश आदिवासी की शिकायत पर पकड़ा है भानु आदिवासी ने बताया कि परियोजना अधिकारी उनको नोटिस पर काटती जा रही थी कार्यवाही ना करने की एवज में उन्होंने एक महीने की पूरी कार्यकर्ता से वेतन मांगी थी कार्यकर्ता ग्राम घुटारिया आंगनबाड़ी केंद्र में पदस्थ है जिसे परियोजना अधिकारी द्वारा तीन नोटिस काटे गए थे और कार्यवाही ना करने की एवज में 6000 हजार में बातें हुई थी कार्यकर्ता ने बताया कि उसने2000 पूर्व में परियोजना अधिकारी को दिए थे और आज 4000 हजार परियोजना अधिकारी को जब कार्यकर्ता देने गई उसी समय लोकायुक्त की टीम ने उन्हें रंगे हाथों उनके ही कार्यालय में पकड़ लिया

स्वेटर के साथ पैसे किये जब्त

जिस समय मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भानु आदिवासी परियोजना पहुंची और उसने परियोजना अधिकारी को दूसरी किस्त में चार हजार रुपया दीये तो उन्होंने जो गर्म स्वेटर पकड़ी थी उसमें उस लिफाफे को गर्म स्वेटर की जेब में रख लिये बाद में लोकायुक्त की टीम ने परियोजना अधिकारी को पकड़ा और हाथ धुलवाये तो वह लाल हो गए बाद उन्होंने पैसे और स्वेटर की भी जप्ती बनाई

22दिसंबर को हुई थी शिकायत

मामले के संबंध में लोकायुक्त से आई टीम प्रभारी टी आई मंजू सिंह ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने 22 तारीख को सागर पुलिस अधीक्षक रामेश्वर यादव के पास शिकायत की थी जिसमें उन्होंने परियोजना अधिकारी पर कार्यवाही न करने की एवज में 6000 हजार की मांग की थी कार्यकर्ता ने दो हजार पूर्व में दे चुकी थी और आज दूसरी किस्त में चार हजार देने की बात थी जो आज तय हुई थी शिकायत के बाद कार्यकर्ता को पाऊडर लगे पैसे दीये गये थे जो उन्होंने परियोजना अधिकारी को दिये उसी समय उनको पकड़ा गया
वही परियोजना अधिकारी श्वेता सींग ने बात की तो उन्होंने बताया कि उनको फसाया गया है कार्यकर्ता निरीक्षण के दौरान नहीं मिली थी जिसके चलते उसे नोटिस काटा गया और आज उसका जबाब लेकर आई थी उसने लिफाफा मुझे दिया जिसे मेने समझ जबाब है ठंड ज्यादा होने के कारण धूमने निकलकर पड़ती उससे पहले लोकायुक्त ने उन्हें पकड़ लिया बे बेकसूर है उन्होंने बताया कि मुझे फसाया गया है कार्रवाई करने के दौरान लोकायुक्त टी में निरीक्षक मंजू सिंह अभिषेक वर्मा आरक्षक आशुतोष व्यास सुरेंद्र सिंह विक्रम सिंह संजीव अग्निहोत्री आदि शामिल थे

मोहन पटेल, ग्रामीण ब्यूरो दमोह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here