राम मंदिर की तरह सड़क बनने की तारीख का इंतजार कर रहे लोग राम मंदिर सुनवाई की तर्ज पर तारीख पर तारीख दे रहे जन प्रीति निधि
मध्य प्रदेश आजाद है और यहां के नेता गजब हैं इतने गजब हैं कि उनको सर झुका कर प्रणाम करने को जी चाहता है जी हां आज हम आपको आजाद भारत के प्रगति सील मध्य प्रदेश की वह तस्वीर दिखा रहे हैं जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे । आप खुद ही देखिए किस हीरे की चमक से चाटने वाले पन्ना जिले के गुनौर जनपद अंतर्गत आने वाली गांव जिजगाव पंचायत के झगरा गांव की भयानक तस्वीर इस ग्राम को आजादी के 7 दशक बीत जाने के बाद भी लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित है जिससे इस ग्राम के अधिकांश लोग बस आठ माह गांव के बाहर ही गुजर बसर करते हैं क्योंकि ग्राम में ना तो सड़क है ना ही पीने के लिए पानी जिससे लोग बाहर जा कर पूजा करते हैं जो लोग गांव में रहते हैं उनके जीवन जीने को मजबूर हो जाते हैं और कोई बीमार हो जाए तो अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसके प्राण निकल जाते हैं क्योंकि यहां पर गाड़ी बाहन तो जाने में कतराते ही है मगर यहा पर मशीन एवं ट्रैक्टर भी यहां जाने से इंकार कर देते हैं अब आप खुद देख सकते हैं कि ट्रैक्टर किस तरह से छलांग मार रहा है और कैसे बैठे सवाई ट्रैक्टर को धक्का दे रहे हैं
ग्रामीण ने बताया कि हमारे यहां एक बुजुर्ग खत्म हो गए थे जिसकी तेरही के लिए सामान लेने बजार अमानगंज जा रहे हैं जिससे सड़क ना होने से ट्रैक्टर यहां फंस गया वहीं उन्होंने बताया कि 15 दिन से पानी नहीं गिरा फिर भी यह हालत है तो आपको समझ सकते हैं कि जब पानी गिरता है तो यहां से कुछ नहीं निकलता है