देवतालाब मे फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर का लाभ लेरहे प्रतिभागी, पढ़िये पूरी खबर संवाद न्यूज मे प्रमोद सिंह सेंगर की रिपोर्ट

0
221


देवतालाब मे फुटबाल प्रशिक्षण मे प्रशिक्षित हो रहे प्रतिभागी
➖➖➖➖➖➖
म०प्र० शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित है समर कैम्प
➖➖➖➖➖➖➖(प्रमोद सिंह सेंगर-देवतालाब)
➖➖➖➖➖➖
स्थानीय ब्रम्हलीन झाड़ी दास बाबा स्मृति खेल प्रांगण देवतालाब मे म०प्र०शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जिला समन्व्यक राजेश शाक्य के र्निदेशन मे विगत 24 अप्रैल से फुटबाल प्रशिक्षण समर कैम्प प्रारम्भ है | इस सम्बंध में जानकारी देते हुये उक्त प्रशिक्षण समर कैम्प के प्रशिक्षक राजेश सोधिया ने बताया कि म०प्र० शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित यह कार्यक्रम क्षेत्र के बच्चो व प्रतिभाओ को निखारने मे अत्यन्त लाभकारी है साथ ही प्रशिक्षण अवधि पूर्ण होने पर शासन द्वारा प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाता है जो अति महत्वपूर्ण है | प्रशिक्षक राजेश सोंधिया ने बताया कि जिला समन्व्यक श्री राजेश शाक्य जी के सफल र्निदेशन मे लगातार विगत वर्षों से देवतालाब मे यह प्रशिक्षण समर कैम्प आयोजित हो रहा है जिसमे इस वर्ष भी लगभग सौ से अधिक प्रतिभागी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं,प्रशिक्षण प्रतिदिन सायं 4 से 6 बजे तक हेता है इसका समापन आगामी जून माह मे होगा | विदित हो कि देवतालाब मे चल रहे उक्त ग्रीष्म कालीन फुटबाल प्रशिक्षण समर कैम्प मे विगत दिवस पत्रकार विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वरिष्ट पत्रकार सुरेन्द्र कुसमाकर,ब्रम्हलीन झाड़ी दास बाबा स्मृति खेल परिषद के अध्यक्ष दिनेश मिश्रा,पत्रकार विकास भारद्वाज पहुचे जहॉ सभी ने उक्त प्रशिक्षण कैम्प का विधिवत अवलोकन करते हुये प्रतिभागीयो से फुटबाल के विषय मे जानकारी प्राप्त की साथ ही देवतालाब मे लगातार प्रतिवर्ष इस प्रशिक्षण कैम्प को आयोजित करने के लिये जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी राजेश शाक्य के प्रति आभार ज्ञापित किया तो वही उक्त प्रशिक्षण शिविर मे प्रतिभागीयो के साथ पूरी तन्मयता से परिश्रम करते हुये शिविर को सफल करने के लिये प्रशिक्षक राजेश सोंधिया की प्रसंसा की | इस दौरान प्रशिक्षक राजेश सोंधिया ने बताया कि उक्त समर कैम्प का समापन विधिवत समारेह पूर्वक कराया जावेगा जिसमे खेल एवं युवा कल्याण विभाग के जिला अधिकारी श्री राजेश शाक्य जी एवं अन्य वरिष्ट जनो के द्वारा समस्त प्रतिभागियो को प्रमाण पत्र वितरित किया जावेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here