अजयगढ़ साँची दूध डेरी में मचा दलदल प्रसासन अनजान
अजयगढ़ साँची दुग्ध संघ द्वारा संचालित दूध देरी में गंदगी का
आलम इस कदर है की दूध देने जो लोग आते है उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है डेरी जहाँ संचालित है उस बिल्डिंग में नाली न होने से डेरी के सामने पूरा दलदल मचा रहता है जिससे गाड़ी लगाने में भारी दिक्कत होती है। जो लोग बाइक से दूध ले के आते है वो कई लोग बाइक से चोटिल हो चुके है और उनका काफी नुकसान हो चुका है पर विभाग के अधिकारी भी कुम्भकरण की तरह सो रहे है उनको इससे कोई मतलब नही । माननीय अनुविभागीय अधिकारी का ध्यान इस ओर आकर्षित किया गया है शायद इस पर कोई व्यवस्था हो जाये। जो वहाँ के प्रभारी जैन साब से बात इस संबंध में की गई तो उन्होंने बताया की कई बार मैं विभाग को बता चुका हूं पर कोई इस ओर ध्यान नहीं दे रहा और दरवाजे भी प्लाई के टूट गया है कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है।
अजयगढ़ से संवाद न्यूज ब्यूरो जयराम पाठक की रिपोर्ट