बका लहरा कर दहशत फैलाते युवक को सिंगरौली पुलिस ने दबोचा


बका लहराते एक युवक गिरफ्तार सिंगरौली पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नागेंद्र प्रताप सिंह द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के दौरान शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर सीईटीआई रेलवे क्रॉसिंग के पास से शुशील कुमार विश्वकर्मा पिता लक्ष्मीकांत विश्वकर्मा उम्र 19 वर्ष निवासी सिंगरौली को अपराधी प्रवृत्ति में लिप्त बका चमकाते हुए पकड़ा गया। आरोपी हथियार के दम पर लोगों के बीच दहशत का माहौल बनाकर अपराध की फिराक में था की तभी कस्बा भ्रमण के दौरान जानकारी पाकर ’प्रधान आरक्षक राजवर्धन सिंह एवं आरक्षक विजय बहादुर’ द्वारा धर दबोचा गया। उसके पास से धारदार हथियार ;बकाद्ध जप्त कर धारा 25 बी के तहत न्यायालय में पेश किया गया है।

