सिंगरौली एनसीएल निगाही क्षेत्र ने किया फैमली कांउसिलिंग का आयोजन, सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट

ब्रेकिंग न्यूज

0
107

निगाही क्षेत्र ने किया फैमिली काउंसिलिंग का आयोजन

कामगारों और उनके परिजनों को किया सुरक्षा के प्रति जागरूक

नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के निगाही क्षेत्र ने शुक्रवार को अपने कामगारों और उनके परिजनों के लिए एक फैमिली काउंसिलिंग (पारिवारिक परामर्श संगोष्ठी) का आयोजन किया। कार्य क्षेत्र और पारिवारिक जीवन में सामंजस्य स्थापित करने और कर्मगारों के परिजनों को कामगारों की सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से निगाही खदान के व्यू पाइंट पर आयोजित कार्यक्रम में 15 परिवारों ने भाग लिया।संगोष्ठी में निगाही क्षेत्र की सुरक्षा एवं बचाव टीम ने कामगारों को तनाव मुक्त रखने के लिए उनके परिजनों से कामगारों के घर से निकलते समय उनका सभी सुरक्षा उपकरण सही से पहनना, उनका हर रोज कम से कम 8 घंटे की नींद लेना, हर सप्ताह एक दिन पूरी तरह से आराम करना, समय से कार्यस्थल पर आना, उन्हें समय से पौष्टिक भोजन देना और नियमित रूप से मेडिकल चेक अप कराना जैसी छोटी-छोटी लेकिन बेहद हम बातें सुनिश्चित करने का आह्वान किया। कार्मिक विभाग की टीम ने कामगारों के पारिजनों से अपनी सभी घरेलू जिम्मेदारियों को समय से पूरा कर कामगारों को यथासंभव अतिरिक्त काम से दूर रखकर उन्हें तनाव मुक्त रखने की अपील की, ताकि वे बगैर किसी तनाव के अपनी पेशेवर जिम्मेदारियों का निर्वहन कर सकें। निगाही क्षेत्र की मेडिकल टीम ने संगोष्ठी में शामिल हुए सभी कामगारों एवं उनके परिजनों की चिकित्सा जांच की और आवश्यक चिकित्सीय परामर्श दिया। कामगारों एवं उनके परिजनों ने अपने कार्य एवं पारिवारिक सामंजस्य से जुड़े अनुभवों को साझा किया। संगोष्ठी में निगाही क्षेत्र के परियोजना अधिकारी श्री आर॰ के॰ वर्मा, स्टाफ अधिकारी (कार्मिक) श्रीमती कविता गुप्ता, खान प्रबंधक श्री जी॰ सेनापति, क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारी श्री प्रमोद पासवान, परियोजना संरक्षा अधिकारी श्री ए॰ के॰ जैन, उपप्रबंधक (कार्मिक) श्री कबीर एवं श्री आनंद जवालकर सहित निगाही क्षेत्र के सुरक्षा एवं बचाव से जुड़े अधिकारियों-कर्मचारियों ने कामगारों का कार्य एवं पारिवारिक जीवन में तालमेल बैठाने हेतु मार्गदर्शन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here