पुत्र के हत्यारों को गिरफ्तार कराने बेवस पिता ने मानवाधिकार आयोग से लगाई गुहार,मामला उ.प्र.के बिजनौर जिले के शेरकोट का, बिजनौर से संवाद न्यूज के लिए एम०शकीर की रिपोर्ट

क्राइम रिपोर्ट

0
172

पुत्र के हत्यारों को गिरफ्तार कराने बेवस पिता ने मानवाधिकार आयोग से लगाई गुहार

बिजनौर के शेरकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव मंधौरा निवासी निजामुद्दीन पुत्र छुन्नू ने पुलिस उच्चाधिकारियों सहित मानाधिक्कार आयोग को भेजे पत्र में बताया कि लगभग दो माह पहले गांव के सात लोगों ने उसके 18 वर्षीय पुत्र सलीम की हत्या कर दी थी। उसके द्वारा शेरकोट थाने में 7 लोगों को नामजद करते हुए हत्या का मुकदमा पंजीकृत कराया था। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन अभी पांच आरोपी फरार चल रहे हैं। पीड़ित ने आरोप लगाया कि पुलिस नामजद पांच आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी उस पर फैसला करने का दबाव बना रहे हैं। साथी फैसला न करने पर उन्हें धमकी भी दी जा रही है। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक, डीआईजी व मानवाधिकार आयोग को पत्र भेज कर नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करा कर जेल भिजवाने की मांग की है। उधर शेरकोट थानाध्यक्ष संजय कुमार का कहना है कि मामले में पीड़ित पक्ष द्वारा 7 लोगों को नामजद किया गया था, जिनमें से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बाकी नामजद पांच आरोपियों की घटना वाले टाइम लोकेशन गांव से बाहर की आ रही है। मामले की विवेचना जारी है। जांच में अगर दोषी पाए गए तो कार्रवाई होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here