युवाओं ने राष्ट्र हित में किया श्रमदान, नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में सम्पन्न हुआ आयोजन, देवततालाब से संवाद न्यूज ब्यूरो प्रमोद सिंह सेंगर की रिपोर्ट

खास खबर

0
315

राष्ट्रहित में युवाओं ने किया श्रमदान

देवतालाब -नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के आयोजकत्व एवं ग्रामीण विकास युवा मण्डल के सहयोग से मऊगंज ब्लाक अंतर्गत देवतालाब में जल शक्ति अभियान अंतर्गत श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि समाजसेवी प्रमोद सिंह गनिगवां उपस्थित रहे एवं अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी महेंद्र सिंह अतरैला ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं का आह्वान करते हुए प्रमोद सिंह गनिगवां ने कहा कि युवा राष्ट्र के निर्माता हैं।युवाओं को आवश्यकता है सही मार्ग पर चलकर राष्ट्रनिर्माण में अपनी भागीदारी दर्ज करने की।इस हेतु नेहरू युवा केंद्र संगठन एक अभिनव संस्था है जो युवाओं के स्वावलंबन हेतु तत्परता से प्रगतिशील है। अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ समाजसेवी महेंद्र सिंह अतरैला ने युवाओं को जल की महत्ता को समझाते हुए कहा कि जल है तो जीवन है।बढ़ती आबादी के दौर में जल-जंगल और जमीन तीनों का संकट गहराता जा रहा है जिसके संरक्षण एवं संवर्धन के लिए समाज के हर वर्ग को आगे आना चाहिए विशेषकर युवाओं को इस दिशा में नेहरू युवा केंद्र से प्रेरणा लेकर के आगे समाज एवं देश के हित में काम करना चाहिए।
इस बीच शिवकुण्ड में श्रमदान किया गया जिसमें युवाओं द्वारा घातक खरपतवार को नष्ट किया गया।उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विकास पाठक’भारद्वाज’, योगेश सिंह लगरखा,अजय सिंह, पुष्पेन्द्र मिश्रा, संदीप द्विवेदी, राजकुमार चतुर्वेदी,सुशील गौतम, मोहम्मद आजाद, राजेन्द्र तिवारी, रत्नेश सिंह, अमृतलाल साकेत, राजेश कुशवाहा, अमित द्विवेदी, मुकेश विश्वकर्मा सहित भारी संख्या में युवा उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here