दमोह – श्री जागेश्वर नाथ की नगरी बांदकपुर में शिव भक्तों के द्वारा अनेक प्रकार के सेवा कार्य निरंतर रूप से हो रहे हैं जिनमें प्रसाद वितरण भी प्रमुख रूप से हर माह के पहले सोमवार को हो रहा है। राम गौतम ने बताया कि 1 वर्ष से भी अधिक समय से प्रसाद वितरण का कार्य सभी श्रद्धालुओं के लिए हो रहा है श्री गौतम ने कहा कि मंदिर और पूजन के कार्य में प्रसाद का विशेष महत्व है पूजन में प्रसाद के बिना पूजन अधूरा माना जाता है जैसे भोग से भगवान प्रसन्न होते हैं वैसे ही प्रसाद लेकर सब भक्त तृप्त होते हैं जिससे पूजन का पूरा फल प्राप्त होता है श्री जागेश्वर नाथ जी का स्थल बहुत प्राचीन एवं प्रसिद्ध है जिसको देखते हुए शिव भक्तों के द्वारा निरंतर सेवा कार्य हो रहा है और बांदकपुर धाम आने वाले श्रद्धालुओं भक्तों को प्रसाद मिले इसी महत्व को देखते हुए निरंतर प्रसाद वितरण का क्रम भी चल रहा है मंदिर चौक पर भी भक्तों के द्वारा “माँ की रसोई” में प्रसाद वितरण हो रहा है। इस प्रकार से अनेक शिव भक्त अपनी अपनी ओर से सेवाएं दे रहे हैं बांदकपुर मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं का कहना है कि मंदिर कमेटी को भी इस प्रकार के कार्य करने चाहिए क्योंकि वर्षों से मंदिर कमेटी चल रही है तो श्रद्धालुओं से ही मिल रहे दान का उपयोग श्रद्धालुओं को प्रसाद ,भोजन जैसी सुविधाओं में करना चाहिए। सोमवार को हुए प्रसाद वितरण में आशाय दुबे, पप्पू विश्वकर्मा, लच्छू ठाकुर, राम गौतम आदि भक्तों का सहयोग रहा।
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...