बहुत ही सान से मनाया गया अजयगढ़ में विजय दिवस,1971 युद्ध मे शामिल सैनिक अब्दुल जब्बार व अमीक अहमद किया सम्मान,अजयगढ़ से संवाद न्यूज ब्यूरो जयराम पाठक की रिपोर्ट
अजयगढ़ = विजय दिवस के उपलक्ष्य में सबसे पहले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामौतार तिवारी जी के द्वारा सरस्वती जी की छायाचित्र में दीप प्रज्वलित व माल्याणपन कर कार्यक्रम का आगाज किया
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण व स्कूल की बच्चियों ने राष्ट्रगीत गाया एनसीसी केडेट द्वारा राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई । ध्वजारोहण के उपरांत मुख्यमंत्री का संदेश वचन मुख्य अतिथि द्वारा वाचन किया गया । कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों में विजय दिवश में अपने अपने उद्धबोधन दिये । 16 दिसंबर 1971 के युद्ध मे शामिल क्षेत्रीय जाबांज सैनिको अब्दुल जब्बार ,अमीक अहमद का अतिथियों द्वारा शाल श्रीफल से संम्मानित किया गया । कार्यक्रम में स्कूल के बच्चो के द्वारा देश भक्ति के गीत गाया गया । कार्यक्रम की जानकारी जनपद सीईओ भगीरथ तिवारी के द्वारा अपने उद्धबोधन में जानकारी दी गई कार्यक्रम में उपस्थित माननीयों का आभार व्यक्त नगर परिषद सीएमओ के के तिवारी ने किया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व चेयरमैन राज कुमार जैन,ब्लॉक अध्यक्ष राकेश गर्ग,वरिष्ठ नेता श्रीराम पाठक, ब्लॉक उपाध्यक्ष हाकिम सिंह बुंदेला रिंकू खान मोहम्मद महबूब ,मोहम्मद आज़ाद, राजा जी बुंदेला, आकाश जाटव , शेख मोहम्मद, रामबहादुर ,पेयस्वनी,मसीउद्दीन, रामेश्वर खरे प्रवल चोवे ,गिरीश नारायण चौबे, आदि सामाजिक कार्यकर्ताओ के अलावा प्रशासनिक अधिकारियों में एसडीएम सुरेश गुप्ता,जनपद सीईओ भगीरथ तिवारी,तहसीलदार धीरज गौतम ,महिला बाल विकाश प्रभारी सीला परिहार ,
हाई स्कूल की प्राचार्य शालिनी नामदेव
बीईओ किरण दुवे brcc प्रभारी मूरत सिंह,युगेश सिंह पंचायत इंस्पेक्टर कमलेश तिवारी,कमलेश खरे ,अवधेश मिश्रा आदि अधिकारी व कर्मचारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे