खजुराहो मे आचार्य प्रशिक्षण वर्ग प्रारम्भ, यज्ञ की कलश यात्रा 07 को,खजुराहो से अनुपम गुप्ता की रिपोर्ट

0
309

🚩🚩🌾🌹🌷🌺🌸🌿🍀🌳🌞🌝🚩🚩
*श्री श्री श्री 1008 श्री तिलोखर धाम खजुराहो में 07 जून 2019 से 18 जून 2019 महायज्ञ एवं असंख्य शिवलिंग निर्माण का आयोजन किया जा रहा है।* जिसका कार्यक्रम इस प्रकार है दिनांक 07 जून 2019
सायं 04 बजे कलश यात्रा एवं संगीतमय श्रीमद् भागवत पुराण बैठकी ।
दिनांक 08 जून 2019 सुबह 08 बजे से 12 बजे तक शिव पुराण कथा एवं शिवलिंग निर्माण प्रतिदिन आयोजित होंगे एवं प्रातः 09 बजे से सायं 04 बजे तक प्रतिदिन यज्ञशाला में हवन पूजन किया जायेगा।
सायं 04 बजे से रात्रि 09 बजे तक संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन होगा। 18 जून 2019 को प्रातः प्रसाद वितरण एवं भंडारा होगा।
सभी भक्तजनों एवं श्रद्धालुओं से विनम्र निवेदन है कि इस पुनीत कार्य में अवश्य भागीदार बनें और यथाशक्ति सहयोग प्रदान करें। *जय मतंगेश्वर महादेव की, जय तिलोखर धाम की

ग्रामभारती का 10 दिवशीय आचार्य प्रशिक्षण बर्ग का शुभारंभ।।

धार्मिक, आध्यात्मिक, संस्कृतिक एवं विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी(मतन्गेस्वर धाम) सरस्वती शिशु/उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खजुराहो में, ग्रामभारती का 10 दिवसीय आचार्य प्रशिक्षण बर्ग का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान महेंद्र पांडेय जी(केशव शिक्षा समिति, महाकौशल प्रान्त के प्रांत अध्यक्ष), विश्व हिंदू परिषद छतरपुर विभाग के विभागमंत्री, ग्रामभारती छतरपुर के जिला उपाध्यक्ष एवं पत्रकार बिकास परिषद के राष्ट्रीय महासचिव श्री अनुपम गुप्ता, श्री अनूप जी तिवारी(जिलाघ्यक्ष ग्राम भारती छतरपुर), महेश अग्रवाल जी(व्यबस्थापक सरस्वती शिशु मंदिर खजुराहो), रणमत शर्मा(प्राचार्य, सरस्वती शिशु/उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खजुराहो) एवं मोहन सिंह यादव ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। श्री पांडेय जी उद्घाटन सत्र में आचार्य परिवार को राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत होकर कर्तव्यनिष्ठ शिक्षार्थी बनाने पर बल दिया। प्रशिक्षण में पन्ना, छतरपुर एवं टीकमगढ जिलों से कुल 38 प्रशिक्षार्थी प्रशिक्षण ले रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here