पत्रकार विकास परिषद द्वारा दमोह एस0पी0 एवं कलेक्टर को दिया गया ज्ञापन, पढ़िये पूरी खबर संवाद न्यूज पर कमलेश कुशवाहा की विशेष रिपोर्ट

0
277

पत्रकार विकास परिषद द्वारा दमोह एस०पी० एवं कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन
➖➖➖➖➖➖


पत्रकार उपेन्द्र प्यासी के साथ हुई घटना को लेकर संगठन ने उठाया कदम
➖➖➖➖➖➖
मध्य प्रदेश के दमोह जिले मे विगत 08 जून 2019 को पूर्व र्निधारित कार्यक्रम के अनुसार पत्रकार विकाश परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र कुसमाकर (श्रीमालीजी) के नेतृत्व मे पत्रकार विकाश परिषद के राष्ट्रीय व प्रान्तीय पदाधिकारी एवं पत्रकार साथी गण दमोह पहुचे जहॉ पर सभी पत्रकारो की बैठक रेस्ट हाउस मे हुई बैठक के दौरान पत्रकार विकाश परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं दमोह के पटेरा दैनिक भास्कर प्रतिनिधि उपेन्द्र प्यासी के साथ हुई घटना पर प्रशासन द्वारा कार्यवाही नही किये जाने पर संगठन के पदाधिकारियों द्वारा रोष व्यक्त किया गया एवं उपरोक्त संर्दभ सर्व सम्मति से निंदा प्रस्ताव पारित किया गया | इसके बाद पूर्व र्निधारित कार्यक्रम के अनुसार पत्रकार विकाश परिषद के प्रतिनिधि मण्डल ने पुलिस अधीक्षक दमोह श्री विवेक सिंह से मुलाकात कर पूरे घटना क्रम व प्रकरण पर विस्तार से चर्चा करते हुये दोषी आरोपिये के विरुद्ध सीघ्र दण्डात्मक कार्यवाही की मॉग रखते हुये ज्ञापन सौंपा साथ ही चर्चा के दौरान पत्रकार विकाश परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कुसमाकर ने पत्रकारो के साथ कर्मचारियो द्वारा किये जा रहे र्दुव्यवहार पर चींता व्यक्त करते हुये ग्रामीण क्षेत्र मे काम कर रहे पत्रकार साथियों को समय-समय पर पुलिस प्रसासन द्वारा पुलिस डायरी की जानकारी प्रदान करने एवं पत्रकारो की सुरक्षा पर प्रशासन द्वारा सहयोग प्रदान किये जाने को लेकर बात की गई | साथ ही पत्रकार विकाश परिषद के राष्ट्रीय महासचिव श्री अनुपम गुप्ता जी ने भी पत्रकारो के साथ हो रही घटनाओ पर पुलिस प्रशासन से पत्रकारो का सहयोग व संरक्षण प्रदान करने की बात रखी गई जिस पर पुलिस अधीक्षक दमोह द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया गाया | इसी क्रम मे दमोह कलेक्टर की अनुपलब्धता पर एस०डी०एम० श्री रवीन्द्र चौकसे जी को पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुये घटना कारित जनपद पंचायत पटेरा के लिपिक सुदीप्ती खरे एवं महेन्द्र कोरी के विरुद्ध कार्यवाही हेतु ज्ञापन सौंपा गया जिस पर एस०डी०एम० श्री चौकसे जी ने घटना को गम्भीरता पूर्वक लेते हुये अफसोस व्यक्त किया एवं दोषी जनो पर सीघ्र ही अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया | इस दौरान पत्रकार विकाश परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र कुसमाकर,राष्ट्रीय महासचिव श्री अनुपम गुप्ता,म०प्र० के प्रदेश अध्यक्ष श्री अनिल पटेल,राष्ट्रीय कार्यालय प्रमुख विकास भारद्वाज,प्रदेश महासचिव राजेन्द्र सोनी,सागर सम्भाग के सम्भागीय अध्यक्ष दिनेश पिपरसानिया,प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद सिंह सेंगर,उपेन्द्र प्यासी,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मुकेश सोंधिया,शमीम सिद्धीकी,अश्वनी जायसवाल(राजू),रीवा जोन प्रभारी कमलेश कुशवाहा,धीरेन्द्र सिंह परिहार,मोहन पटेल,कपिल यादव सहित बड़ी संख्या मे संगठन के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here