सिंगरौली – कोरोना वायरस संक्रमित महामारी से बचाव के लिए पूरे देश में लॉक डाउन किया गया है। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है । इसके पालन के लिए कई नियम कानून भी बनाए गए है। इसके बावजूद भी जागरूकता के अभाव में कई स्थानों पर लाकँ डाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के नियम का उल्लंघन किया जा रहा है। कहने को तो बैंक में तीन चार आदमी से ज्यादा प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगाया गया है । लेकिन बैंक के बाहर गेट पर भीड़ होने से सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन हो रहा है। बैंक के गेट पर दर्जनों लोगों की भीड़ मैं एक दूसरे के नजदीक खड़े हो रहे हैं। इस पर बैंक प्रबंधन एवं गार्ड तथा समाजसेवियों की नजर नहीं जाने से खतरा की आशंका बना हुआ है । यूनियन बैंक की मोरवा शाखा में भी प्रतिदिन बैंक के गेट पर उपभोक्ताओं की भीड़ लगी होने से सोशल डिस्टेसिंग का उल्लंघन हो रहा है इसी तरह सिंगरौली रेलवे स्पर साइडिंग में गोरबी ब्लॉक बी परियोजना कोयला सेंपलिंग्स के दौरान एजेंसी द्वारा भी सोशल डिस्पेंसिंग का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है । इसके साथ ही खाद वितरण खाद्य वितरण के दौरान भी कई स्थानों पर लाकँ डाउन नियमों का खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। वही ओवरबर्डन कंपनी में भी नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है । जबकि लॉक डाउन के दौरान कई कंपनियों ने अपने अपने कार्य बंद कर दिया है। बताया गया है कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बहुत जरूरी है तथा इसके लिए प्रशासन द्वारा कई प्रकार के पहल करके लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है इसके बावजूद भी लोग मानने को तैयार नहीं है।
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...