अजयगढ़, कोरोना संक्रमण महामारी को देखते हुये और लॉक डाउन होने के कारण प्रसासन पूरी तरह सजग है। एस डी एम बी बी पाण्डेय ने एक पत्र जारी करते हुये अजयगढ़ अंतर्गत कोरोना वायरस से संभावित संदेहास्पद संक्रमित व्यक्तियों की जाँच हेतु रखे जाने के लिये निम्नांकित छात्रवास, व विद्यालयों को आगामी आदेश तक जनपद स्तर पर कोविड केयर सेंटर हेतु चिन्हित किया गया है और उनको आरछित किया गया है खण्ड चिकित्सा अधिकारी अजयगढ़ द्वारा चिन्हित छत्रावास और विद्यालयों में बाहर से आये एवं ठहरे हुये संभावित संक्रमित व्यक्तियों के लिये जरूरी स्वास्थ्य व्यवस्थाये उपलब्ध करायेगे एवं संबंधित छात्रवास अधीक्षक, संस्था प्राचार्य उपरोक्त महत्वपूर्ण कार्य मे खण्ड चिकित्सा अधिकारी अजयगढ़ को सभी आवश्यक व्यवस्थाये उपलब्ध कराते हुये सहयोग प्रदान करेंगे।कोविड केयर सेंटर का नोडल अधिकारी बी एम ओ डाक्टर के पी राजपूत होंगे जो भवन आरछित किये गये है उनमें शासकीय अनु0 जा0सीनियर कन्या छात्रवास अजयगढ़,शासकीय मॉडल स्कूल अजयगढ़, पोस्ट मेट्रिक सीनियर महाविद्यालय छात्रवास अजयगढ़ सामिल है। सभी जगह पैरा मेडिकल स्टाफ, आयुष चिकित्सा अधिकारी,स्टाफ ,नर्स, सुरक्षा गार्ड और सफाई कर्मियों की डयूटी लगाई गई है
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...