पूर्व मंत्री व पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह द्वारा पन्ना विधानसभा क्षेत्र में आदिवासियों व गरीबों को बांटी खाद्यान्न सामग्रियां,अजयगढ़ से संवाद न्यूज ब्यूरो जयराम पाठक की रिर्पोट

0
458

कोरोना वायरस से किया जागरूक सैनिटाइजर एवं मास्क किए वितरित बोले जनता परेशान ना हो मैं आपके साथ हूं

मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री एवं पन्ना विधानसभा क्षेत्र के विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह ने पन्ना विधानसभा क्षेत्र में गरीबों और आदिवासियों के मध्य पहुंचकर समस्याएं सुनी और उन्हें खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराई l उनके द्वारा क्षेत्र में सार्थक प्रयास किया जा रहा है, गंभीर बीमारी कोरोना वायरस से बचाने के लिए जनता को जागरूक कर रहे है l पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह स्वयं निराश्रितो एवं गरीबों के दरवाजे दरवाजे पहुंच कर मास्क एवं सैनिटाइजर वितरित किए गए l वैश्विक स्तर की महामारी कोरोना से जनता को बचाने एवं उन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में गरीबी में जीवन यापन कर स्वयं जनता के पास पहुंच कर जनता से स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की सलाह भी दे रहे हैं l वह जनता के बीच जाकर बता रहे हैं कि अपने एवं अपने परिवार की सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषित किये गए लॉक डाउन का भी सख्ती से पालन करें। मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री एवं पन्ना विधानसभा क्षेत्र के विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह ने जनता को समझाए दी कि आप लोग परेशान ना हो मैं आपके साथ हूं l उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण एक गंभीर समस्या है। लॉक डाउन का समय गरीब परिवारों के लिए बहुत विपरीत हो सकता है, इस समय मे गरीब परिवारों के सामने खाने पीने का संकट निर्मित ना हो इसलिए व्यक्तिगत पूंजी से रूप से जरूरतमंदों को दवाइयां और खाद्यान्न सामग्री पहुंचा रहे है l विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह ने सामाजिक संस्थाओं और जनप्रतिनिधियों से भी आगे आकर इस संकट की घड़ी में एक दूसरे का सहारा बनकर मदद करने की अपील की है, साथ ही लोगों को भरोसा दिलाया है कि आपका जंसी बृजेंद्र प्रताप सिंह इस लड़ाई में आप लोगों के साथ खड़ा हैं। क्षेत्रीय जनता एवं मेरे लोगों को घबराने की कोई जरूरत नही है, क्षेत्र में जीवन उपयोगी सामग्री की कोई कमी नही है लेकिन हमें फिर भी सुरक्षा संबंधी सारे नियमों का पालन करें l पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह पन्ना विधान क्षेत्र में हाथ जोड़कर लोगों का अभिनंदन करके समस्या भी सुन रहे हैं l

जयराम पाठक, ब्यूरो संवाद न्यूज अजयगढ़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here