शासन ,प्रशासन ,मीडिया और समाज के प्रबुद्ध जनों ने सेवा भारती के कार्यों की की सराहना,जुलवानिया जिला बड़वानी से अखिलेश साहू की रिपोर्ट

माध्यम-माणकलाल जैन, जिला ब्यूरो झाबुआ

0
141

सोमवार का दिन सेवा भारती समिति के लिए एक नई उर्जा लेकर आया था पूर्व से ही जानकारी मिल रही थी कि आज के दिन एक लाख से अधिक मजदूर भाई इस ए बी रोड बाईपास से वाहनों के माध्यम से निकलने वाले हैं जिनकी भोजन की चिंता भी हमें करना था सेवा भारती समिति द्वारा 15000 लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी, क्षेत्र के जनपद उपाध्यक्ष श्री विनय सोनी जी की बेटी का जन्मदिन के अवसर पर सामग्री भंडारे स्थल पर भेजी गई जिससे उनका हृदय से आभार…..पूड़ी सब्जी और खिचड़ी बनाने का कार्य चल रहा था वही प्रवासी मजदूर भाई भी लगातार भोजन कर रहे थे अचानक सेवा भारती की भोजन शाला स्थल पर तीन इनोवा गाड़ी आकर रुकी….. गाड़ी में से जिला कलेक्टर श्री अमित तोमर जी जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम, जनपद पंचायत सीईओ अविन यादव नीचे उतरे,सेवा भारती समिति के दीपक शर्मा अखिलेश साहू श्री कृष्ण साहू शानु साहू, सचिन साहू सुनील कौशल ने अधिकारियों का अभिवादन किया जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने भोजनशाला देखी तथा बनाए जा रहे सामग्री का स्वाद भी टेस्ट किया

कलेक्टर श्री तोमर ने सेवा भारती सदस्यों को साधुवाद दिया और कहा कि आप निरंतर 48 दिनों से सेवा कर रहे हैं जिसके लिए मैं आप सभी को प्रशासन की ओर से आभार व्यक्त करता हूं……

कुछ देर बाद हमारे क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद श्री गजेंद्र जी पटेल भाजपा जिलाध्यक्ष ओम जी सोनी भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री राम सोनाने आकर कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया और अपने हाथों से प्रवासी मजदूर भाइयों को भोजन कराया सांसद श्री पटेल ने सब्जी पूड़ी खाने के बाद कहा कि आपके द्वारा जो भोजन बनाया जा रहा है वह बहुत ही अच्छा है यदि किसी चीज के हो सकता हो तो आपकी संकोच में बताएं मौके पर ही सचिव को निर्देश देते हुए पानी के टैंकर लगाने के साथ ही टेंट और बढ़ाने का निर्देश भी सांसद महोदय द्वारा दिया गया, क्षेत्र के युवा नेता अंतरसिह पटेल गैस टंकी कम रेट में व्यवस्था की उनके लिए उनका हृदय से आभार है…

मीडिया जगत के साथी पलसुद से आए पत्रकार साथी सचिन पाटीदार ,कमलेश सोनी, अखिलेश जायसवाल, निलेश राठौड, सहित पत्रकार साथी यहां पर आए उनके द्वारा अन्नपूर्णा मां के भंडारे में चावल का सहयोग किया गया ग्राम के सचिव छोगालाल डाबर द्वारा एक क्विंटल भिंडी , फत्यापुर से किसान परमानंद बडोले द्वारा 2 कुंटल चवले की फली भेजी गई….

आज के दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तथा सामाजिक क्षेत्र में निरंतर सहयोग करने वाले श्री राजेश जी गुप्ता संतोष जी बघेल बंशीलाल जी विश्वकर्मा, बाबू भाई फैंसी, बलवंत जी लोनारे, श्याम जी गोरे, एडवोकेट गोपाल पाल सहित आसपास नगर के समाजसेवियों ने कार्यक्रम स्थल पर आकर सेवा कार्य में लगे स्वयंसेवक बंधुओं का उत्साह बढ़ाया इस कार्यक्रम स्थल पर दैनिक भास्कर के संपादक आशीष जी चौहान ने आकर मुझ और टीम को साधुवाद दिया जिसके लिए पत्रकारिता क्षेत्र में ट्रस्ट करने वाले श्री चौहान सर का हृदय से आभार……..

आप सभी लोगों से मेरा आग्रह है कि आप एक बार सेवा भारती के प्रकल्प महा प्रसादम कार्यक्रम के तहत ए बी रोड बाईपास पर स्थित आशीर्वाद होटल

जहां हमारा सेवा कार्य चल रहा है एक बार आकर इस कार्य का निरीक्षण करें आपका मार्गदर्शन हमारे लिए जरूरी है सोमवार को 13 हजार से अधिक मजदूर भाइयों को सब्जी पुड़ी खिचड़ी का वितरण रात 2:00 बजे तक किया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here