बमीठा- चार मासूम बच्चे, जो कि दोपहर 12:00 बजे के करीब घर से तालाब में नहाने के लिए निकले और तालाब में नहाते वक्त डूबने के कारण हुई मौत से चार घरों के चिराग एक साथ बुझ जाने पर पूरे गाँव में मातम का माहौल है।
राजापुरवा बमीठा के एक तालाब में अतुल पिता राजेंद्र असाटी उम्र 12 वर्ष, अबताब पिता नईम खान उम्र 13 वर्ष, आनंद पिता संतोष साहू उम्र 12 वर्ष, जगदीश पिता हर प्रसाद साहू 12 वर्ष, यह सभी नाबालिक चारों बच्चे जो कि लगभग दोपहर 12:00 बजे तालाब में नहाने गए हुए थे। इनके कपड़े तालाब के किनारे रखे हुए थे, लगभग 3:30 बजे गाँव के ही किसी व्यक्ति ने एक बच्चे को तालाब में जैसे ही तैरते हुए देखा तो पूरे गांव में यह खबर आग की तरह फैली। लोग इकट्ठा हुए, पुलिस को जानकारी दी गई प्रशासन मौके पर पहुँचा। बच्चों को तालाब से निकाला गया लेकिन तब तक यह चारों बच्चों की मौत हो चुकी थी।
इन मृत बच्चों में अबताब एवं जगदीश साहू अपने-अपने पिता की इकलौती संताने थीं। निश्चित रूप से गाँव में घटित हुई इस घटना से गाँव के सभी लोग बहुत ही दुखी एवं द्रवित हैं, इन सभी मृत बच्चों के परिवारों में तो मातम का माहौल है ही साथ ही पूरे गाँव में भी सन्नाटा पसरा हुआ है। घटना का पुलिस ने संज्ञान लेते हुए कागजी कार्यवाही भी की जा रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के संवेदनशील सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा जी के द्वारा पीड़ित परिवार से फोन पर ना सिर्फ बातचीत की बल्कि पीड़ित परिवार के सदस्यों को सांत्वना देते हुए (चार लाख रुपये) ₹400000 की तात्कालिक आर्थिक सहायता राशि मुख्यमंत्री जी से बात कर, मुख्यमंत्री राहत कोष से उक्त राशि को प्रदान किए जाने हेतु भी आश्वस्त किया। घटनास्थल पर भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री अरविंद पटेरिया एवं मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र अवस्थी भी मौके पर पहुँचे एवं शासन से तत्कालीन राहत राशि भी प्रदान करवाई।
लेकिन पूरे क्षेत्र के लिए यह एक दिल दहला देने वाली घटना है, जिसे शीघ्रता से नहीं भुलाया जा सकता।
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...