कलेक्टर एवं एसपी पहुंचे खनहना चेक पोस्ट बैरियर लिया जायजाए जवानों को बांटे थर्मस,सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट

0
157

सिंगरौली – जिले के कलेक्टर केवीएस चौधरी व पुलिस कप्तान तुषार कान्त विद्यार्थी ने बुधवार सायं खनहना स्थित मध्यप्रदेश उत्तरप्रदेश सीमा पर पहुंच चेकपोस्ट का लिया जायजा एवं वहां ड्यूटी मे तैनात पुलिसकर्मियों को थरमस वितरित किया। इस दौरान एसडीओपी मोरवा नीरज नामदेव एवं मोरवा निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह सदल बल मौजूद रहे। गौरतलब है कि मोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित अंतर्राज्यीय सीमा चेक पॉइंट मोरवा कस्बे से करीब 10 व मुख्यालय से 35 किमी दूर है। वर्तमान में लॉक डाउन के दौरान जिले की सीमाएं पूरी तरह सील हैं। मोरवा थाना क्षेत्र के खनहना बैरियर पर आवश्यक सेवाओंए जारी पास को छोड़ कर जिले की सीमा में बाहरी लोगो प्रवेश बंद है। जिसका पालन कराने के लिये मोरवा निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन पर एमपी यूपी बॉर्डर पर मोरवा थाने के पुलिस कर्मियों के साथ एसएफ के जवान व मेडिकल टीम रात दिन ड्यूटी कर रही हैं। बॉर्डर पर तैनात हुए पुलिस बल तेज धूपए लू एवं तूफान में भी डटकर कोरोना संक्रमण काल में लोगों को बचाने में जुटा हुआ है। परिवार से दूर होकर कठिन परिस्थितियों में भी ड्यूटी करते हुए पुलिसकर्मी की कार्यप्रणाली से संतुष्ट दिखे कलेक्टर एवं एसपी ने तैनात कर्मियों का हौसला बढ़ाया एवं संक्रमण से बचने के लिए थरमस बांटे।

गोबिन्द राज, ब्यूरो संवाद न्यूज सिंगरौली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here