रीवा 19 मई 2020. कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट बसंत कुर्रे ने हुजूर तहसील के गोविंदगढ़ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम धोबखरी-300 एवं जितौहीं/गेरूई तथा मऊगंज तहसील के देवतालाब क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बराती एवं उरूआ में पाये गये कोरोना मरीजों के कारण इन गांवों को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया है। जारी आदेश के अनुसार कलेक्टर ने गोविंदगढ़ क्षेत्र के संबंधित व्यक्ति रमाकान्त द्विवेदी के घर को एपिसेन्टर घोषित करते हुए डिहिया-धोबखरी मार्ग पर स्थित ग्राम धोबखरी (300) के वार्ड क्रमांक 14, 15 तथा ग्राम जितौही/गेरूई के वार्ड क्रमांक 20 को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया है। कलेक्टर ने इसी प्रकार देवतालाब क्षेत्र के संबंधित व्यक्ति दयानंद विश्वकर्मा के घर को एपिसेन्टर घोषित करते हुए वार्ड क्रमांक 9 के मकान नम्बर 81 से 84 तक तथा ग्राम उरूआ के वार्ड क्रमांक 16, 17, 18, 19 के चिन्हित घरों तक कंटेनमेंट एरिया घोषित किया है। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों के समस्त घरों का सर्वे निर्धारित प्रपत्र में अनिवार्य रूप से किया जायेगा।
कलेक्टर ने इन कंटेनमेंट एरिया के सर्विलेंस के लिए दल गठित किया है। ग्राम धोबखरी व जिताही/गेरूई के लिए गठित किये गये दल में अनुविभागीय दण्डाधिकारी फरहीन खान को इंसिडेंट कमाण्डर, नायब तहसीलदार हुजूर निवेदिता त्रिपाठी को राजस्व अधिकारी, उप पुलिस अधीक्षक अमर सिंह को पुलिस अधिकारी, जनपद सीईओ रीवा हरिशचन्द्र द्विवेदी को जनपद अधिकारी तथा एसडीओ मनगवां/गोविंदगढ़ एसबी सिंह कर्चुली को पीडब्ल्यूडी अधिकारी नियुक्त किया गया है। कंटेनमेंट प्लान एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए टीकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के मेडिकल आफीसर डॉ. पियूष निगम को नोडल अधिकारी तथा परियोजना अधिकारी सुमन नामदेव को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार ग्राम बराती एवं ग्राम उरूआ के लिए गठित किये गये दल में अनुविभागीय अधिकारी एवं दण्डाधिकारी मऊगंज माला त्रिपाठी को इंसिडेंट कमाण्डर, प्रभारी तहसीलदार मऊगंज अनुराग त्रिपाठी को राजस्व अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनगवां बहादुर सिंह बारीवा को पुलिस अधिकारी, जनपद सीईओ मऊगंज एसके मिश्रा को जनपद अधिकारी तथा अनुविभागीय अधिकारी पीडब्ल्यूडी मनगवां एसबी सिंह को पीडब्ल्यूडी अधिकारी नियुक्त किया गया है। कंटेनमेंट प्लान एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मऊगंज के खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. पंकज सिंह को नोडल अधिकारी तथा परियोजना अधिकारी अजय प्रकाश मिश्रा को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।कलेक्टर ने इसके अतिरिक्त घरों का सर्वे करने के लिए सर्वेक्षण दल का भी गठन किया है।
कलेक्टर ने आदेश दिये हैं कि कंटेनमेंट एरिया में आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। यहां के सभी निवासी होम क्वारेंटाइन में रहेंगे। आवश्यक कार्यों को छोड़कर किसी भी प्रकार से लोगों का बाहर जाना प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने कंटेनमेंट क्षेत्र में की जाने वाली आवश्यक कार्यवाहियों के लिए संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को आदेशित किया है।