अजयगढ़ , 24 मई को टिड्डी दल छतरपुर से पन्ना ज़िले की ओर उड़कर आ रहा था जो रात में पांडव फाल में रुक गया l अंदाज़ा था कि वो सुबह अजयगढ़ क्षेत्र की ओर मूव करेगा एस.डी.एम. बी.बी.पाण्डे ने इसे गम्भीरता से लेते हुए अपने अधीनस्थ अमला एवं अभ्युदय दल को टिड्डी दल को भगाने के लिये आवश्यक निर्देश दिए तथा वन विभाग से सम्पर्क करते रहे और 25 मई को प्रातः 4 बजे अपने अमले सहित पाण्डव फाल पहुँच गये l प्रातः 5 बजे टिड्डी दल उड़ाने के लिये धूआँ किया गया एवं वाहनों के हॉर्न बजवाये गये तो उक्त टिड्डी दल बलैया वीट वन मार्ग से अमानगंज की ओर फिर वहाँ से भैरव टेक से आगे बकचुर होते हुए पन्ना की ओर निकल गया और वहाँ से देवेंद्रनगर पहुँच कर सतना ज़िले को रवाना हो गया है l उक्त टिड्डी दल जो लगभग 2 कि.मी. चोड़ाई एवं 10 कि.मी. लम्बाई एरिया लेकर चल रहा है l अभी ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि सुबह फिर से उक्त टिड्डी दल अजयगढ़ क्षेत्र में आ सकता है इस सम्बन्ध में एस.डी.एम. श्री पाण्डे से जानकारी ली गई तो उन्होंने इसकी पुष्टि करते हुए बताया गया कि टिड्डी दल के आने पर उसको भगाने की पूरी तैयारी की गई है l सभी सम्बंधित अधिकारीगण चौकस हैं l तथा नगर एवं ग्रामवासियों से आग्रह किया गया है कि यदि टिड्डी दल आता है तो उन्हें भगाने के लिए शोर मचायें तथा घण्टा , टीन के डिब्बों , ढोलक एवं स्पीकर साउण्ड का उपयोग कर उन्हें भगाने में सहयोग करें l

