अजयगढ़ l नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्र. 10 में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों के मिलने के कारण प्रशासन द्वारा जयस्तम्भ से पुलिस थाना के आगे फार्म तिगड्डा तक कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है l एस.डी.एम. बी.बी.पाण्डे के द्वारा नगर परिषद को उक्त सम्पूर्ण क्षेत्र को सेनेटाईज करने हेतु आदेशित किया गया l जिसके पालन में सी.एम.ओ. के.के.तिवारी के द्वारा फ़ायर बिग्रेड प्रभारी बृजेन्द्र तिवारी को निर्देशित किया गया l तद्पश्चात फ़ायर बिग्रेड से उक्त सम्पूर्ण एरिया को सेनेटाईज कराया गया है l गौरतलब है कि उक्त सम्पूर्ण क्षेत्र को 2 दिन से सेनेटाईज कराया जा रहा है l

