पन्ना भाजपा कार्यालय में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मनाई गई,पन्ना से संवाद न्यूज ब्यूरो दीपक शर्मा की रिर्पोट

0
432

पन्ना। जहां हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है। हम सबके प्रेरणा पुंज प्रखर राष्ट्र वादी जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की पुण्यतिथि आज नगर मंडल पन्ना द्वारा जिला भाजपा कार्यालय में सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर मनाई। सर्वप्रथम नगर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र कुशवाहा द्वारा डॉ. श्याम प्रसाद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। उसके बाद सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए नगर मंडल के सभी कार्यकर्ताओं ने एक-एक कर श्रद्धांजलि अर्पित की। राजेंद्र कुशवाहा ने अपने उद्बोधन में उनके जीवन का परिचय देते हुए बताया भारत के निर्माताओं में डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का नाम उल्लेखनीय है। जो एक महान देशभक्त, शिक्षाविद, संसदविज्ञ, राजनेता, मानवतावादी और इन सबसे ऊपर राष्ट्रीय एकता और अखंडता के समर्थक थे। 6 जुलाई, 1901 को कलकत्ता में जन्मे श्यामा प्रसाद को विद्वत्ता, राष्ट्रीयता की भावना और निर्भयता अपने पिता श्री आशुतोष मुखर्जी से विरासत में प्राप्त हुई थी। जिनका कलकत्ता विश्वविद्यालय के उप-कुलपति और कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश होने के नाते बंगाल में एक विशिष्ट स्थान था। उनकी माता श्रीमती जोगमाया देवी एक श्रद्धामयी हिन्दू महिला थी जो अपने पति, परिवार और धर्म के प्रति पूर्णतः समर्पित थी।


कार्यक्रम में उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष राजेंद्र कुशवाहा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष आशा गुप्ता, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिले के महामंत्री दिलीप शिवहरे, महिला मोर्चा की जिला महामंत्री चंद्र प्रभा तिवारी, विशेष रुप से उपस्थित रही। राजकुमार वर्मा नगर मंडल महामंत्री भारतीय जनता पार्टी पन्ना, संदेश अग्रवाल, सौरव ओमरे,गिरीश शर्मा, अंकित रैकवार, राघवेंद्र खंगार, छोटू सेठ, दीपक व्यास, कैलाश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here