शासन की योजनाओं के तहत मिल रही राशन की सुविधाओं से अपात्रों पर हुई कार्यवाही अजयगढ़ से संवाद न्यूज ब्यूरो जयराम पाठक की रिपोर्ट

0
234

अजयगढ़ l नगर परिषद अजयगढ क्षेत्रांतर्गत ग़रीबी रेखा एवं अतिग़रीब तथा भवन सन्निर्माण कर्मकार मण्डल के तहत व्यक्तियों को मिल रही योजनाओं का लाभ प्रदाय किया जा रहा है जिसमें कई अपात्र व्यक्तियों के नाम शामिल हैं l शासन के आदेशानुसार एस.डी.एम. बी.बी.पाण्डे के द्वारा सी.एम.ओ. के.के.तिवारी को निर्देशित कर पात्र व्यक्तियों को उक्त योजना का लाभ दिये जाने की दृष्टि से उनका भौतिक सत्यापन कराया जाकर सूची तैयार कराई गई है l उक्त सूची का सार्वजनिक प्रकाशन कराया गया है l जो कोई भी व्यक्ति नगर परिषद में आकर अवलोकन कर सकता है l किसी भी व्यक्ति को कोई आपत्ति हो तो वो लोग 7 अगस्त तक अपने दावे एवं आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं l अनुविभागीय अधिकारी बी बी पांडे के निर्देशानुसार सी.एम.ओ. के.के.तिवारी के द्वारा कराया गया l उनके द्वारा शासन की बिभिन्न योजनाओं के तहत बनाये गए बी पी एल कार्ड,ए ए वाई कार्ड,भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल कार्ड धारकों में अपात्र लोगो का भी एक सूची बनाई गई है।उक्त सूची में वार्ड क्रमांक 1 से 8 तक कुल 58 व्यक्ति एवं वार्ड क्रमांक 9 से 15 तक कुल 100 व्यक्तियों के नाम काटे गए है।जिसकी सूची नगर परिषद के नोटिस बोर्ड के साथ साथ दोनों उचित मूल्य की दुकानों में चस्पा की गई है l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here