बिलासपुर मे परम्परा गत आयोजित हुआ रथ यात्रा महोत्सव
बिलासपुर रेलवे परिक्षेत्र स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर से गुरुवार को महाप्रभु की रथयात्रा निकाली गई 16 फीट लंबाई 12 फीट चौड़ा और 17 फीट ऊंचे सजे रक्त में भगवान जगन्नाथ बलभद्र और सुभद्रा के साथ भक्तों को दर्शन देने निकले सुबह से ही मंदिर में पूजा कार्यक्रम शुरू हो गया था छेरापहरा की रस्म के बाद रथयात्रा शुरू होते ही मंदिर के बाहर रथ खींचने के लिए सैकड़ों श्रद्धालु उमड़ पड़े रथयात्रा शहर भ्रमण करने के बाद शाम को मौसी की मां के घर गुंडिचा मंदिर पहुंची शहर में चारों जगहों से निकाली गई रथ यात्रा के दौरान पूरा शहर भगवान की भक्ति में सराबोर हो गया भगवान जगन्नाथ के जयकारे सुनाई दे रहे थे जगन्नाथ मंदिर से दोपहर 3:00 बजे रथ यात्रा निकली थी तितली चौक रेलवे स्टेशन बांग्ला यार्ड बड़ा गिरिजा चौक तार बाहर चौक टैगोर चौक गांधी चौक दयालबंद चौक पोस्ट ऑफिस चौक रेलवे जोन ऑफिस तोरवा थाना होते हुए शाम को मौसी मां के घर गुंडिचा मंदिर पहुंची यात्रा के दौरान भगवान का प्रसाद वितरित किया गया