खनिज के अवैध उत्खनन तथा परिवहन पर कड़ी कार्यवाही करें – कलेक्टर,संवाद न्यूज एमडी कमलेश कुशवाहा की रिपोर्ट

0
123

रीवा – कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में खनिज विभाग की टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डॉ. इलैयाराजा टी ने कहा कि खनिज के अवैध उत्खनन तथा परिवहन पर कड़ी कार्यवाही करें। पिछले दो महीनों से पुलिस, राजस्व एवं खनिज विभाग द्वारा संयुक्त रूप से लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिले के सतना जिले से जुड़े हुए क्षेत्रों तथा हनुमना एवं जवा क्षेत्र से अवैध उत्खनन की शिकायतें मिल रही हैं। इन पर तत्परता से कार्यवाही करें। कई व्यक्ति स्टोन क्रेशर की आड़ में पत्थर के अवैध उत्खनन तथा भण्डारण का प्रयास कर रहे हैं। इनके विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही करें।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल एनजीटी ने पर्यावरण संरक्षण तथा उत्खनन के संबंध में कई निर्देश जारी किये हैं। इनका पालन सुनिश्चित करायें। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी निर्माण स्थलों एवं उत्खनन स्थलों का नियमित भ्रमण करके पर्यावरण सुरक्षा के उपाय करें। बैठक में बिछिया नदी तथा टमस नदी के किनारे वृक्षारोपण के संबंध में चर्चा की गई। कलेक्टर ने कहा कि वन मण्डलाधिकारी एवं पर्यावरण विभाग के अधिकारी मिलकर वृक्षारोपण की कार्य योजना तैयार करें। वृक्षारोपण में जिला पंचायत का भी सहयोग लिया जायेगा। नदियों को सदानीरा तथा स्वच्छ बनाये रखने के लिये इनके तटों पर वृक्षारोपण आवश्यक है। बैठक में वन मण्डलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह, पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह, खनिज अधिकारी रत्नेश दीक्षित, एसडीएम हुजूर फरहीन खान, क्षेत्रीय संचालक पर्यावरण प्रदूषण बोर्ड आरएस परिहार उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here