दमोह हटा ग्राम पंचायत अमझिर में चल रहा गौशाला निर्माण कार जिसमें शासन लाखों रुपए खर्च करके ग्राम पंचायतों में गौशाला बनवा रही है ताकि आवारा गाय को गौशाला में रखा जाए और उनकी सेवा की जाए क्योंकि गौमाता हमारी एक मां है लेकिन ग्राम पंचायत अमझिर के सचिव सरपंच एवं रोजगार सहायक उपयंत्री की मिलीभगत से उस गौशाला को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाया जा रहा है क्योंकि उसमें लोकल मटेरियल का उपयोग किया जा रहा है मसाले में कम सीमेंट मिलाया जा रहा और लोकल ईट का उपयोग किया जा रहा है जो पानी में डालने से घुर जाती है और फुशरंगू जैसी ईट का वहां पर उपयोग किया जा रहा है वरिष्ठ अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं और निर्माण कार्य चलता ही जा रहा है ऐसे लगता है जैसे अधिकारियों की मिलीभगत से गौशाला को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाया जा रहा है ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्य तो होते हैं लेकिन निर्माण कार्यों को मौके स्थल पर अधिकारी देखने नहीं जाते क्योंकि कमीशन के चक्कर में ऑफिस से ही खानापूर्ति कर दी जाती है कागजों में और वही से मूल्यांकन हो जाता है और शासन का लाखों रुपए पानी की तरह बर्बाद कर रहे हैं वरिष्ठ अधिकारियों से निवेदन है कि गौशाला की जांच की जाए और अच्छा निर्माण करवाने का प्रयास किया जाए
इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों से बात करना उचित नहीं समझा क्योंकि उनके द्वारा सिर्फ आश्वासन दिया जाता है आगे की कोई कार्यवाही नहीं की जाती है इसी कारण से पंचायत में सचिव सरपंच एवं रोजगार सहायक के हौसले बुलंद है
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...