मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव ने जनपद पंचायत तेन्दूखेड़ा जाँच समिति द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर ग्राम पंचायत सारसबगली के संबद्ध सचिव शिवचरण केवट को अपने पदीय कर्त्तव्यों एवं दायित्वों के प्रति लापरवाही बरते जाने के आरोप में मप्र पंचायत सेवा (ग्राम पंचायत सचिव भर्ती) नियम एवं सहपठित मप्र पंचायत सेवा नियम के अधीन सचिव पद से निलंबित कर दिया गया है भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं ने अनिश्चितकालीन धरना दिया था धरना स्थल पर अधिकारियों ने आश्वासन दिया था
जनपद पंचायत तेन्दूखेड़ा में संबद्ध श्री केवट का निलंबन अवधि में मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत तेन्दूखेड़ा होगा एवं नियमानुसार निर्वाह भत्त की पात्रता होगी।
ज्ञातव्य है जनपद पंचायत तेन्दूखेड़ा जाँच समिति द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन अनुसार लेखा संधारण, मनरेगा (हितग्राही एवं सामुदायिक कार्यो), प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत मिशन एवं अन्य कार्यो में 11 लाख 37 हजार 563 रूपये अनियमित व्यय प्रतिवेदित किये जाने पर उक्त कृत्य, घोर अनुशासनहीनता तथा गंभीर वित्तीय अनियमितता की श्रेणी में मानते हुये यह कार्यवाही की गई है।
ग्राम पंचायत का प्रभार श्री यादव को
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव ने जनपद पंचायत तेन्दूखेड़ा की ग्राम पंचायत सारसबगली का सचिवीय प्रभार भूपत यादव ग्राम पंचायत दरौली को सौपा है।