वन मंडल के अधिकारियों ने चलाया स्वच्छता अभियान दमोह से संवाद न्यूज़ प्रबंध संपादक विजय यादव

0
99

दमोह – कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य एवं वन मंडल अधिकारी दमोह एम एस उईके के निर्देशानुसार उप वन मंडल अधिकारी दमोह धीरेंद्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में वन मंडल कार्यालय एवं कैंपस में समस्त कर्मचारियों द्वारा सामूहिक रूप से साफ सफाई स्वच्छता की गई। कैंपस को संपूर्ण रूप से साफ किया गया।
कर्मचारियों द्वारा कहा गया कि माह में एक बार अवश्य रूप से इस तरह से कर्मचारियों द्वारा सामूहिक रूप से कैंपस एवं वन मंडल कार्यालय की सफाई होनी चाहिए। समस्त कर्मचारियों द्वारा मासिक सफाई अभियान की सामूहिक रूप से सहमति दी गई। इसके अतिरिक्त वन मंडल दमोह अंतर्गत विभिन्न वन परीक्षेत्रों दमोह, हटा, तेंदूखेड़ा, तेजगढ़, सिंग्रामपुर, तारादेही एवं वन परीक्षेत्र झलौन अंतर्गत भी कर्मचारियों द्वारा सामूहिक रूप से कार्यालय एवं कैंपस की साफ सफाई की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here