दमोह : 07 जनवरी 2022
जिले के कलेक्टर एस. कृष्ण चैतन्य ने कहा, कोरोना के प्रहार को देखते हुए जिला प्रशासन लगातार कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए सभी से आग्रह कर रहा हैं। जितने भी मुख्य मार्केट वाले एरिया और ऐसे क्षेत्र जहां लोगों के इकठ्ठा होने की संभावना रहती है, वहां पर भी लगातार नजर रखी जा रही है, कि किसी भी प्रकार से कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन ना हो और यदि जहा-जहां पर उल्लंघन होता है तो नियमानुसार कार्यवाही भी की जा रही है।
श्री चैतन्य ने कहा जिन लोगो का प्रथम एवं द्वितीय डोज अभी तक नही लगा है वो वेक्सीन लगवाए। जितने भी 15 से 18 वर्ष के बालक बालिकाएं है, जिनका अभी प्रथम डोज का टीकाकरण नहीं हुआ है, वो भी टीकाकरण करवाएं। सभी लोग कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करें। जब भी घर से बाहर मार्केट या कही पर भी जाने की जरूरत पड़ती हो तो कम्पलसरी, मॉस्क पहन कर ही सभी लोग बाहर कदम रखें। अपनी एवं अपने परिवार के स्वास्थ्य की देखभाल करें जिससे दमोह जिले में कोविड की तीसरी लहर की आशंका से बच पाये।
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...