इंडियन मॉम्स संस्था का मिशन हंगर राष्ट्रीय स्तर पर हो रहा है संचालित,संवाद न्यूज सह सम्पादक विकास भारद्वाज की स्पेशल रिपोर्ट

0
463

” हंगर मिशन को बॉलीवुड के कलाकारों ने सराहा”

इंदौर जिले में संचालित इंडियन मॉम्स गैर शासकीय संस्था (N.G.O.) अब राष्ट्रीय स्तर पर अपने नेक कर्तव्यों एवं दायित्वों की वजह से चर्चाओं में है।शिक्षा,स्वास्थ्य एवं समाज के बीच विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने वाली इंडियन मॉम्स संस्था वैश्विक महामारी से जंग लड़ने के लिए भी मैदान पर जमीनी समाजकार्य कर रही है। संस्था द्वारा संचालित मिशन हंगर हर दिन जरूरतमंद लोगों तक भोजन पहुंचाने का कार्य कर रहा है।संस्था प्रमुख द्वय अमित सिंह सेंगर एवं नितिन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मिशन हंगर किसी को खिलाकर तो देखो के तहत लोगों को खाने के पैकेट बांटने की शुरुआत मार्च में हुयी थी,जिसे इंदौर के साथ ही अन्य 20 शहरों में शुरू किया गया था करीब 2 लाख फ़ूड पैकेट्स 20 शहरों में बाटे जा चुके है। इंदौर में ही 15 हजार से अधिक फ़ूड पैकेट्स बाटे गए है ये पैकेट्स इंडियन मॉम्स NGO की अकादमी जो की निशुल्क शिक्षा प्रदान करती है के आस पास के क्षेत्र में ही बाटे गए है।इनमे छोटा बांगरदा ,एयरपोर्ट रोड ,बंगाली ,सुखलिआ ,विजयनगर ,तिलकनगर ,व्यास नगर ,सांवेर रोड ,मरीमाता ,गौरी नगर तथा अन्य जगह शामिल हैं।इंदौर में NGO की 24 अकादमी है जहां बच्चे आकर निशुल्क पढ़ते है लॉकडाउन के कारण अभी क्लासेज नहीं लगायी जा रही है पर इन अकादमी के बच्चो के साथ ही उनके परिवार को खाने के पैकेट्स देने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इंदौर में प्रशासन बहुत अच्छा कार्य रहा है लॉक डाउन के दौरान वालंटियर्स द्वारा यह कर पाना बहुत मुश्किल था परन्तु सभी अधिकारी ने सहयोग किया साथ ही डीआईजी श्री हरिनारायण चारी मिश्रा ने भी मदद की जिससे हमारे आत्म विश्वास को बल मिला और NGO कैंपेन जारी रख सका पूरी सावधानी के साथ हमने ये कार्य किया।इंदौर के साथ ही मुंबई ,दिल्ली ,पुणे ,भोपाल ,नागपुर ,
जयपुर साथ ही अन्य जगह कैंपेन जारी है हमारी कोशिश रहेगी इस महामारी के दौरान हम ये कार्य जारी रख सके।मुंबई के बाल कलाकार जिसमे आयुध भानूशाली जो की भीमराव आंबेडकर जी का किरदार निभा रहे है फ़ूड डिस्ट्रीब्यूशन कैंपेन में भाग लिया साथ ही पृथ्वीराज जो की टाइगर श्रॉफ के साथ काम कर चुके है कैंपेन में शामिल हुए ,वही धन तेजस कहत हनुमान में हनुमान जी का किरदार निभा रहे है तथा लविश्का गुप्ता जो की पटिआला बेब्स में किरदार निभा रही है ,साथ ही पूरब मोदी,अथर खान ,वृंदा ठाकुर और करीब 20 कलाकार इंडियन मॉम्स NGO की फ़ूड डिस्ट्रीब्यूशन कैंपेन में शामिल होने के साथ ही मिशन की प्रशंसा करते हुए ऐसे सामाजिक संगठनों की समाज को आवश्यकता बताया है।

विकास भारद्वाज”पाठक”सह सम्पादक संवाद न्यूज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here