पन्ना बुंदेलखंड में जन्माष्टमी पर भक्त करेंगे घर पर बैठकर दर्शन,पन्ना संवाद न्यूज सिटी ब्यूरो सचिन खरे की रिपोर्ट

0
375

पन्ना बुंदेलखंड में जन्माष्टमी पर भक्त करेंगे घर पर गोकुल के माखन चोर हरि विष्णु अवतार कन्हैया कृष्ण जुगल किशोर भगवान के श्री कृष्ण के ना जाने कितने अवतार हुए इस धरती पर और ना जाने कितने नाम से उनके भक्तों उनको पुकारते और बुलाते हैं जैसा कि दाऊ के जन्मदिन के बाद अष्टमी को भगवान कृष्ण का अवतार हुआ था।

 श्री कृष्ण ने महाभारत में पांडवों का साथ देकर उनको धर्म युद्ध जताया जैसे मथुरा में अष्टमी के दिन पूरा मथुरा आनंदमय हो रहा है क्योंकि कल अष्टमी को श्री कृष्ण का मध्य रात्रि को जन्म हुआ था ऐसे ही पूरी दुनिया में फेमस पन्ना बुंदेलखंड में श्री जुगल किशोर जी के मंदिर में हर साल जन्माष्टमी मनाई जाती है पन्ना के जुगल किशोर जी के मंदिर का निर्माण पन्ना के राजा राज परिवार से श्री किशोर सिंह राजा ने इस मंदिर का निर्माण करवाया था मंदिर की कहानी कुछ अनोखी है सुना है और कहते हैं लोग की यह श्याम सुंदर जुगल किशोर राजा को सपना देकर आई थी कई सच्ची घटना है जुगल किशोर जी की जिनको लोगों ने प्रत्यक्ष देखा पन्ना में भी कल जुगल किशोर मंदिर में जन्माष्टमी मनाई जाएगी आज लोग बाजारों से कल जन्मदिन की तैयारी के लिए भगवान के लिए नए वस्त्र खरीद रहे हैं बाजार में भी नजर आ रही है भगवान के जन्मदिन की तैयारियां बड़े जोरों शोरों से नगर में चल रही है जुगल किशोर मंदिर को स्टेज फूलों से और विद्युत व्यवस्था भी की गई है चारों तरफ लाइट ही लाइट नजर आ रही है कन्हैया जी का जन्म पन्ना बुंदेलखंड के भक्त बड़ी धूमधाम से ढोल मजीरे बजाते हुए नाच गाकर मनाते हैं और बाजारों में महिलाएं बच्चे बड़े उत्साह से कल कन्हैया का हैप्पी बर्थडे है इसलिए उनके लिए नए नए कपड़े भी खरीदते नजर आ रहे हैं क्योंकि कल कन्हैया का जन्मदिन है जोकि बड़ी धूमधाम से नगरवासी हर साल की तरह है इस साल भीड़ भाड़ नहीं रहेगी क्योंकि कोरोनावायरस संक्रमण का खतरा पूरी दुनिया पर छाया हुआ है इसलिए प्रशासन ने आदेश दिए हैं कि सभी अपने घर पर रहे और पीएचएन लोकल चैनल के माध्यम से भगवान के जन्म का आप लोग घर पर बैठकर सीधा प्रसारण देख सकेंगे भीड़ ना करें सुरक्षित रहें घर पर रहकर भगवान के जन्मदिन को मनाएं और लोकल चैनल के माध्यम से जुगल किशोर मंदिर के भगवान के जन्मदिन का लाइव अपने अपने घरों में टीवी में देखें यह आदेश प्रशासन की तरफ से है सुरक्षित रहिए घर पर रहिऐ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here