अजयगढ़ मे सम्पन्न हुई सांसद बी.डी.शर्मा की गांधी संकल्प यात्रा, पालीथिन मुक्त होने का दिलाया संकल्प, अजयगढ़ से संवाद न्यूज ब्यूरो जयराम पाठक की रिपोर्ट

ब्रेकिंग न्यूज

0
212

भारी भीड़ में सांसद एवं विधायक का किया गया जोरदार स्वागत

श्री वी.डी.शर्मा जी द्वारा अपने संसदीय छेत्र में निकाली जा रही संकल्प यात्रा का अजयगढ़ में हुआ समापन साथ में पन्ना बिधायक श्री ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह भी रहे शामिल रहे । पद यात्रा का माधवगंज तिराहे में जोरदार स्वागत किया गया। उसके बाद जय स्तम्भ चौक में युवामोर्चा के जिलाध्यक्ष अमित गुप्ता ने भी अपनी टीम के साथ सांसद जी और बिधायक जी का अतिशबाजी और माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया और सभी लोगों ने सांसद जी बिधायक जी को हल्दी चावल से स्वागत वन्दन अभिनन्दन किया गया और एक नुक्कड़ सभा भी आयोजित की गई उसके बाद सांसद जी ने अपने उदबोधन में स्वच्छता के बारे में सभी को जाग्रत किया और पॉलीथिन न उपयोग करने की सपथ दिलाई और अमित गुप्ता द्वारा पालीथिन को सांसद जी द्वारा जला पॉलिथीन मुक्त अजयगढ़ को बनाने का सभी से संकल्प कराया। जयस्तंभ चौक से पूरे नगर में पद यात्रा के साथ हजारो की संख्या में
लोग शामिल रहे। जगह जगह लोगों ने पूरे उत्साह के साथ स्वागत किया और सांसद जी विधायक जी ने सभी का अभिवादन किया।और सभी नगरवासियों को धन्यवाद दिया यात्रा का समापन सरस्वती मंदिर के प्रांगड़ में मंच से सांसद जी ने अपना उदबोधन दिया और यात्रा को सफल बनाने का सभी का आभार जताया।बिधायक जी ने भी सभी को यात्रा के उद्देश्यो पर प्रकाश डाला और सभी को उस पर चलने का संकल्प कराया।

यात्रा में पन्ना से पधारे जिलाध्यक्ष
श्री सदानंद गौतम,जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज यादव, श्री बबलू पाठक, श्री जयप्रकाश चतुर्वेदी,श्री ब्रजेन्द्र गर्ग, महिलामोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती आशा गुप्ता,और भी सभी सम्माननीय उपस्थित रहे अजयगढ़ से भी श्री संजय सुल्लेरे,प्रमोद तिवारी, कृपाचार्य मिश्रा, सुरेन्द्र सिंह भापतपुर, जगदीश पाठक, रमेश शूक्ला बीरा अवध तिवारी,रवि रावत, राजबहादुर सिंह सुरेश यादव,सीलू श्रीवास्तव, जयराम पाठक, संजय गुप्ता,बबलू कुशवाहा,बाबू सिंह चौहान,योगेन्द्र सिंह, गिरजसंकर खरे,चतुरेस सेन,मलखान सिंह, सूर्यप्रताप बुन्देला,धीरू राजा,मनमोहन सिंह, शिवम गोस्वामी ,रिंकू राजा, और भी सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here