किसानों की हितैसी है म.प्र.सरकार-अमित द्विवेदी, सिंगरौली मे कृषि विभाग ने बांटे नि:शुल्क बीज,सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट

खास खबर

0
113

किसानो की हितैसी है म.प्र. सरकार-अमित द्विवेदी 

कृषि विभाग द्वारा रवि फसल हेतु किसानों को किया गया निशुल्क बीज वितरण

सिंगरौली- कृषि विभाग द्वारा रवि की फ सल हेतु किसानों को निशुल्क बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । ग्रामीण अंचल में हुए इस कार्यक्रम में ग्राम खमरिया,सरौधा , तेलदह,गडरिया,गदसा,चिनगी टोला सहित कई गांवों के किसानों को निशुल्क बीज रवि की चना – सरसो का वितरण हुआ। उक्त बीज वितरण में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में म.प्र. कांगे्रस कमेटी के प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी रहे। प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी ने सानो को संबोधित करते हुये कहा की  मध्यप्रदेश में किसानों की आय बढ़ाने हेतु मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं कृषि मंत्री सचिन यादव द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। किसानों को सही मात्रा में अच्छे बीज खाद एवं 10 हॉर्स पावर तक के बिजली बिल हाफ  साथ ही 50: किसान उपकरणों में कृषि उपकरणों में छूट देने की घोषणा की है जो जमीन तक पहुंचने लगी है श्री द्विवेदी ने आगे कहा की कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किसान कृषि माफी योजना लागू करके  13500 किसानों का सिंगरौली जिले में 21 करोड़ का कर्जा माफ  किया गया चुका है मध्य प्रदेश सरकार की मंशा अनुरूप आपकी सरकार आपके द्वार चलाकर सारी सुविधाओं का लाभ गांव.गांव तक पहुंचाने का लक्ष्य सरकार ने रखा है जिसके तहत आपको ब्लॉक एवं जिला स्तर के कार्यक्रमों में न जाकर सरकार कलेक्टर पूरे अमले के साथ आपके गांव आएंगे और उसी तारतम में आज कृषि विभाग के पूरे अधिकारी आ कर आपको आपके गांव में ही बीज का वितरण कर रहे हैं। साथ ही मप्र सरकार द्वारा सामाजिक पेंशन 300 से बढ़ाकर 600, 3000 गौशालाओं का निर्माण  बिजली बिल डेढ़ सौ यूनिट लाल के उपभोक्ताओं को 150 गरीब कन्याओं को विवाह हेतु  21000 से 51000 जैसे बड़े फैसले करने का काम किया है। वही कृषि विस्तार अधिकारी आशीष पांडे ने बताया कि कृषि उत्पादकता एवं फ सलों में बुवाई का रकबा बढ़ाने की दृष्टि से कई काम किए जा रहे हैं। जिसमें 2018 में 400000 क्विंटल उपार्जन किया गया था जो इस वर्ष 700000 क्विंटल उपार्जन होने की संभावना है और किसानों को सीधे राशि उनके खाते पर पहुंचाई जा रही है। श्री पांडे ने बताया कि किसानों को चना 1 एकड़ हेतु 30 किलोग्राम और सरसों 1 एकड़ हेतु 2 किलोग्राम प्रदाय किया जा रहा है। उक्त अवसर पर तेलदह सरपंच सुनीता साकेत व सरौधा गांव के सरपंच,पूर्व सरपंच राम चंद्र पांडे कांग्रेस पदाधिकारी राममिलन वैश्य(ब्लाक अध्यक्ष-सासन) जयप्रकाश शुक्ल, रामदयाल शाह,दिलीप शाह,आर सी वर्मा, रामदास साह, मोहन साकेत,राधिका साह,सुभाष साह, रामनिवास यादव,कृषि विस्तार अधिकारी आशीष पांडे सहित कृषि विभाग की पूरी टीम मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here