पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी की जन अस्मिता यात्रा 21 अक्टूबर को मनगवां और नईगढ़ी मे,संवाद न्यूज के लिए देवतालाब से प्रमोद सिंह सेंगर की रिपोर्ट

ब्रेकिंग न्यूज

0
227

लक्ष्मण तिवारी की जन अस्मिता यात्रा 21 अक्टूबर को मनगवां,नईगढ़ी में

20190930_103600

देवतालाब–मऊगंज के पूर्व विधायक एवं विन्ध्य के कद्दावर नेता लक्ष्मण तिवारी द्वारा पूरे विन्ध्य क्षेत्र मे जन अस्मिता यात्रा का आयोजन किया जा रहा है जिसका प्रथम चरण समाप्त हो चुका है एवं दूसरे चरण की जन अस्मिता यात्रा अपने पूरे सबाब पर है । जहां जहां जन अस्मिता यात्रा पहुचती है लोगों का हुजूम टूट पड़ता है विदित हो कि पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी विन्ध्य के लोक प्रिय जन नेताके रुप मे जाने जाते हैं । जन अस्मिता यात्रा के विषय मे जानकारी देते हुऐ पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी ने बताया कि गरीबो और किसानों तथा बेरोजगारों को न्याय दिलाने के लिऐ आमजनता की आवाज को बुलंद करना ही इस यात्रा का उद्येश्य है श्री तिवारी ने कहा कि हमारी मांग है कि ग्रामीणों को त्वरित न्याय देने के लिऐ न्यायालयीन प्रकरणों का निपटारा स्थानीय स्तर पर शिविर लगा कर तुरंत किया जावे । बेरोजगारों से तहसील स्तर पर राज्य सरकार द्वारा आवेदन लिया जावे एवं एक र्निधारित समय सीमा के अन्दर उन आवेदनों पर कार्यवाही की जा कर बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराया जावे। श्री तिवारी ने कहा कि वर्तमान में किसानों के सामने आवारा पशुओ से हो रहे फसल नुकसानी का ज्यादा संकट है और सरकार भी इस दिशा में कोई सकरात्मक समाधन नही निकाल पा रही है जबकी हमारी मांग है कि आवारा पशुओ से प्राप्त होने वाले गोबर से तहसील स्तर पर गोबर गैस प्लांट की स्थापना सरकार द्वारा की जावे जिससे आवारा पशुओ का सदउपयोग होने लगेगा और किसानो को भी आवारा पशुओ की समस्या से निजात मिलेगी साथ ही सरकार से हमारी मांग है कि तहसील स्तर पर जैविक खाद के कारखाने स्थापित किऐ जावें जिससे किसानों को पर्याप्त मात्रा मे जैविक खाद उपलब्ध हो,बेरोजगारों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिले एवं रासायनिक खाद को उपयोग कम हो । इस तरह से ऐरा प्रथा को पूरी तरह नियंत्रित कर उपयोगी एवं रोजगारोन्मुखी बनाया जा सकता है। पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी ने हि कि हमारे विन्ध्य के किसान सबसे अधिक राजस्व देते है फिर भी आजादी के बाद से अब तक बिन्ध्य के किसानो,युवाओं,बेराजगारों के साथ केन्द्र एवं प्रदेश की सरकारें न्याय नही कर पाई है श्री तिवारी ने कहा कि भले ही देश आजाद हुऐ 70 वर्ष हो गऐ पर आज तक विन्ध्य प्रदेश का विकास हासिऐ पर है इसलिऐ जन अस्मिता यात्रा के माध्यम से हम पृथक विन्ध्य प्रदेश बनाये जाने की मांग की जा रही है। पूर्व विधायक श्री तिवारी ने कहा कि जन अस्मिता यात्र पूरी तरह से गैर राजनैतिक एवं विन्ध्य की जनता के खुशहाली के लिऐ है जिसमें सभी की भगी दारी अपेक्षित है। विदति हो कि जन अस्मिता यात्रा का दूसरा चरण 15 अक्टूबर को सेमरिया से प्रारम्भ हुआ एवं सिरमौर,जवा,त्योथर होते हुऐ आज दिनांक 21 अक्टूबर को 12 बजे मनगवां एवं 2 बजे नईगढ़ी में विशाल जनसभा के माध्यम से आयोजित होगी । एवं 22 अक्टूबर को 12 बजे हनुमना,2 बजे मऊगंज, 29 अक्टूबर को 12 बजे रायपुर कर्चुलियान एवं 2 बजे गुढ़ मे विशाल जन सभा के माध्यम से आयोजित होगी । जन अस्मिता यात्रा के दूसरे चरण का समापन 30 अक्टूबर को 1 बजे दिन से रीवा में होगा । इस अवसर पर जन अस्मिता यात्रा के दूसरे चरण को समस्त विन्ध्य क्षेत्र के जनमानस से ज्यादा से ज्यादा संख्या में र्निधारित कार्यक्रम में पहुच कर सफल बनाने की अपील की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here