कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई के लिए खुद की स्कूटी में चलता फिरता पुस्तकालय बनाकर शिक्षित कर रही शिक्षिका उषा दुबे,सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट

0
200

मन की बात कार्यक्रम मे माननीय प्रधानमंत्री ने शिक्षिका उषा दुबे की जमकर की तारीफ 

सिंगरौली – कोरोना कॉल में जहां बच्चों की पढ़ाई थम सी गई है वही एक  शासकीय स्कूल की शिक्षिका ने खुद की स्कूटी पर चलता फिरता पुस्तकालय बनाकर बच्चों को शिक्षा देने का बीड़ा उठाया है । जिले की बैढ़न में स्थित हर्रई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका उषा  दुबे की जिनकी  प्रशांस खुद माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने  अपने मासिक कार्यक्रम मन की बात मे की थी। शिक्षिका उषा दुबे ने कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई के लिए खुद की स्कूटी में चलता फिरता पुस्तकालय बनाकर शिक्षित करने के अभियान छेड़ रखा है सुबह से 8:00 बजे  से बच्चों के बीच में रहना और उनको पढ़ाना  चलता फिरता पुस्तकालय के माध्यम से बच्चों को जागरूक  करना उनकी दिनचर्या बन गई है।
   शिक्षिका अपनी स्कूटी वाली पुस्तकालय में अंग्रेजी हिंदी विज्ञान सहित कहानियों की किताब लेकर  अपने  स्कूल  पढ़ने वाले मोहल्ला मे विद्यार्थियों के बीच में जाती है बच्चे उनका इंतजार करते रहते हैं जैसे ही मैम पहुंची और क्लास प्रारंभ हो जाती है एक क्लास में तकरीबन 20 से 25 बच्चे शिक्षा ले रहे हैं मोहल्ले मोहल्ले में पुस्तकालय वाली की दीदी के आने से जहां बच्चे खुश है वही उनके अभिभावक भी  बच्चों को प्रतिदिन पुस्तकालय वाली क्लास में भेजने में काफी उत्सुक नजर आते हैं।
   मैम अपने स्कूटी में एलमुनियम की पाइप से लाइब्रेरी आकार का बनवाकर रोज मोहल्ले मोहल्ले जाकर शिक्षा दे रही है एवं जिस तरह स्कूल चलती है उस तरह का होमवर्क देना पढ़ाना टेस्ट लेना आदि चलते फिरते पुस्तकालय की शिक्षिका उषा दुबे की फितरत बन चुकी है  वहीं बच्चों को  पुस्तकालय के माध्यम से  विषय के  साथ साथ नई नई कहानियां  सुनने को मिलता है जिससे बच्चे काफी खुश नजर आ रहे हैं और इस पुस्तकालय का चर्चा  शहर में जोरों से है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here