चौथे दिन धरना स्थल पर पहुंचे,तीन महकमे के अधिकारी
चोटीवाला का जारी रहेगा आमरण अनशन।
ए जी की अधूरी पड़ी विद्युत लाइन मे फंसा पेंच, पूरा करने को तैयार नही बिजली विभाग इस लिए बनी बात जारी रहेगा धरना,
रीवा जिले की जनपद पंचायत रायपुर कर्चु के ग्राम पंचायत तमरादेश मे चार दिन से चल रहे हाई वोल्टेज धरना स्थल मे पंहुचें टी आई गुढ़, PHC अमिलिहा के मेडिकल अफिसर डा.पुष्पेंद्र सिंह,राजस्व विभाग के राजस्व निरीक्षक सर्किल दुआरी, सहित पांच पटवारी धरना स्थल मे पहुंचे और स्थिति का लिया जायजा,जहां डाक्टरों ने विश्वनाथ पटेल चोटीवाला का स्वास्थ्य परीक्षण कर बताया कि यदि श्री चोटीवाला दो दिन धरन पर बैठे रहे तो स्वास्थ्य मे गिरावट हो सकती है, इसके अलावा राजस्व निरीक्षक ने भी श्री चोटीवाला से मुलाकात कर बात की लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा सही जबाब नही देने से बात नही बन पाई,अनशनकारी ने कहा कि जब तक अधूरी पड़ी ए जी लाइट को जब तक बिजली विभाग पूरा नही कराता तब तक नही समाप्त होगा धरना।