सिंगरौली 23 सितम्बर 2020/जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना ने जिले में कोरोना संक्रमण की अद्यतन स्थिति एवं उसके इलाज व अन्य की गई व्यवस्थाओं की जानकारी दी। जिले मे कोरोना संक्रमण की गति तेजी से बड़ रही है। जिसको मद्देनजर खते हुये कलेक्टर श्री मीना ने जिले वासियों से अपील की कि अनुशासन में रहकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव करें। इस दौरान पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर, नगर निगम के आयुक्त आर.पी सिंह एसडीएम ऋषि पवार, डिप्टी कलेक्टर सम्पदा सर्राफ, मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी एन.के जैन, सहित अन्य जिलाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर श्री मीना ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमित प्रकरणों की 50 प्रतिशत जांच रैपिड किट से तथा शेष 50 प्रतिशत जांच आरटीपी के माध्यम से की जा रही है। जिले मे कुल 13 फीवर क्लीनिक बनाये गये है जहा पर आम लोगो की जॉच की जा रही है। कलेक्टर ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार बाजार की सभी दुकानें रात्रि 8 बजे बंद हो जायेगी। डेयरी, मेडिकल स्टोर, होटल व रेस्टोरेंट रात्रि 10 बजे तक खुले रह सकेंगे। उन्होंने कहा कि रात्रि 10.30 बजे से प्रातः 6 बजे तक पुलिस पेट्रोलिंग करेगी तथा अनावश्यक घूमने वालों पर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें, मास्क लगायें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे। जिससे कोरोना संक्रमण से बचाव हो सके।
कलेक्टर श्री मीना ने आगामी त्योहारों के आयोजन के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि शासन के निर्देशानुसार दुर्गा प्रतिमाओं की ऊंचाई 6 फीट से अधिक नहीं हो। लगाया जाने वाला पंडाल 10,10 का हो तथा किसी भी सामाजिक, सांस्कृतिक आयोजन में 100 से अधिक व्यक्ति उपस्थित न रहें। इन आयोजनों के लिये भी जिला प्रशासन से अनुमति लेना आवश्यक होगा। उन्होंने कहा कि रात्रि 10 बजे के बाद लाउड स्पीकर बजाने की अनुमति नहीं होगी तथा गरवा व चल समारोह का आयोजन नहीं होगा। मूर्ति विसर्जन के लिये अधिकतम 10 व्यक्ति जा सकेंगे इसके लिये भी प्रशासन से अनुमति लेनी होगी व सूचना देनी होगी। मूर्ति विसर्जन के दौरान भीड-भाड़ से बचाव के लिये कई स्थानों में विसर्जन कुंड की व्यवस्था करायी जायेगी।
कलेक्टर श्री मीना के द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी उपखण्ड अधिकारी अपने अपने क्षेत्रो के मर्तिकारो की बैठक आयाजित कर इस आशय से अवगत कराये कि मूर्तियो की उचाई 6 फिट से अधिक न हो। उन्होने निर्देश दिया कि नगरीय क्षेत्र मे नगर निगम आयुक्त ग्रामीण क्षेत्रो मे सभी उपखण्ड अधिकारी मूर्ति विसर्जन के लिए उपयुक्त स्थानो का चयन कर मूर्ति विसर्जन की व्यवस्था कराये ताकि विसर्जन स्थल मे भीड़ एकठ्ठा ना हो। उन्होने निर्देश दिया कि भीड़ कम रखने के लिए मूर्ति विसर्जन हेतु विकेन्द्रीकृत व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।
कलेक्टर के द्वारा निर्देश दिया गया कि जिले मे संचालित दुकानो का निरंतर निरीक्षण किया जाये।उन्होने दुकान संचालको से अपेक्षा करते हुये कहा कि दुकानदार स्वंय मास्क लगाये तथा आने वालो ग्राहको को मास्क लगाने का आग्रह करें दुकानो के सामने सेनेटईजर जरूर रखे तथा एक एक गज की दूरी मे ग्राहको को खड़ा होने के लिए गोला बनाये। उन्होने निर्देश दिया कि जारी गाईड लाईन का पालन जिस दुकानदार के द्वारा नही किया जायेगा तो उनके विरूद्ध नियमानुसार अर्थदण्ड अधिरोपित कर दुकान को सील करने की कार्यवाही की जायेगी।
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...