हनुमना – मध्य प्रदेश के रीवा जिला अंतर्गत हनुमना स्थित श्री रामानुज आयुर्वेदिक औषधालय द्वारा प्रत्येक वर्ष शरद पूर्णिमा के शुभ मुहूर्त में वितरित की जाने वाली श्वास दमा स्थमा इस्नोफीलिया व पुरानी खांसी कि वह चमत्कारी दवा जिसके एक ही खुराक दवा सेवन व परहेज मात्र से भगवत कृपा से उपरोक्त बीमारी दूर हो जाती है को प्राप्त करने जहां 30 अक्टूबर को भारी संख्या में मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार दिल्ली आज अनेक प्रांतों से लोगों ने पहुंचकर शासन की गाइडलाइन के दिए जा रहे दिशानिर्देशों के बीच चमत्कारिक दवा प्राप्त करने पूरी रात लाइन में लगे रहे वही आज 31 अक्टूबर को दूसरे दिन भी शाम 7:00 बजे तक शरद पूर्णिमा होने से सुदूर अंचलों से चलकर आने वाले लोगों को दिन भर दवा का वितरण चलता रहा इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक डॉ रवि प्रताप द्विवेदी ने कहा कि सरयू प्रसाद वैद्य हनुमना क्षेत्र के धनवंतरि हैं। उन्होंने कहा कि एलोपैथ एक रोग को ठीक करता है तो दूसरा रोग पैदा कर देता है लेकिन आयुर्वेद किसी भी मर्ज को जड़ से समाप्त कर देता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे इतिहास संकलन समिति के विजय पाल सिंह ने कहा कि सरयू प्रसाद वैद्य के पुण्य का प्रभाव है कि 60 वर्षों से यह दवा अनवरत वितरित करते आ रहे हैं और इनका पूरा परिवार इसमें तन मन धन से लगकर सहयोग करता है उन्होंने अपने गांव के एक बच्चे को डॉक्टर द्वारा मृतप्राय घोषित कर चिकित्सा करने से मना करने पर श्री वैद्य द्वारा उसकी चिकित्सा कर उसे जीवन दान देकर पूर्ण स्वस्थ होने जैसे अनेक उदाहरण दिए इस अवसर पर श्री वैद्य ने बताया कि उन्हें यह दवा उनके सदगुरुदेव पूज्यपाद स्वामी माधवाचार्य जी महाराज के चरण कमलों की कृपा से पीड़ित मानवता की सेवार्थ प्रसाद स्वरूप प्राप्त है जिसे वे 60 वर्षों से अनवरत निशुल्क वितरित करते चले आ रहे हैं उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी मान्यता है कि दमा दम के साथ जाता है लेकिन उस मान्यता को इस दवा ने नकारते हुए यह सिद्ध कर दिया है कि दमा एक खुराक दवा से भी जा सकता है कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में इंजीनियर मनीष कुमार एवं सीधी दैनिक जागरण के पत्रकार शिव पूजन मिश्रा की उपस्थित विशेष उल्लेखनीय रही कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए व्यवस्थापक एवं वरिष्ठ पत्रकार संपति दासगुप्ता ने 100 वर्षीय वृद्ध जिसे 50 वर्षों पूर्व डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था उसकी जुबानी वैद्य जी की चिकित्सा से आज भी जीवित है वीडियो का दिग्दर्शन कराया तथा ऐसे अनेक श्री वैद्य द्वारा की गई चिकित्सा के उदाहरण प्रस्तुत किए कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान धन्वंतरि माता लक्ष्मी एवं चमत्कारी दवा के प्रणेता बैकुंठवासी स्वामी माधवाचार्य जी के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन एवं धन्वंतरि आरती के साथ किया गया
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...