नगर की साफ-सफाई तथा पेयजल व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें – कमिश्नर डॉ. भार्गव,रीवा से कमलेश कुशवाहा की रिपोर्ट

0
130

नगर निगम की कार्य प्रणाली पारदर्शी तथा जबावदेह बनायें – नगर निगम प्रशासक डॉ. भार्गव

रीवा 19 मई 2020.  रीवा संभाग के कमिश्नर तथा नगर पालिक निगम के प्रशासक डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने कमिश्नर कार्यालय में आयोजित बैठक में नगर निगम के कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि नगर को साफ-सुथरा रखना तथा आमजनता को शुद्ध पेयजल एवं प्रकाश व्यवस्था देना हम सबकी जिम्मेदारी है। नगर की साफ-सफाई तथा पेयजल व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें। पेयजल के नमूने लेकर उसकी गुणवत्ता की नियमित जांच करायें। विभिन्न निर्माण कार्यो के कारण नगर की पाईप लाइन कई बार क्षति ग्रस्त हो जाती है। उसे तत्परता से ठीक करायें। शहर वासियों को नियमित रूप से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति करायें। 
बैठक में नगर निगम प्रशासक डॉ. भार्गव ने कहा कि नगर निगम की कार्य प्रणाली पूरी तरह से पारदर्शी, निष्पक्ष तथा जबावदेह हो। कमिश्नर नगर निगम अपने कार्यालय तथा वहां के अभिलेखों को व्यवस्थित करायें। कोई भी जूनियर अधिकारी वरिष्ठ कार्यालयों को सीधे पत्र न लिखे। वरिष्ठ कार्यालयों को कमिश्नर नगर निगम के द्वारा ही पत्र लिखे जायें। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा संचालित योजनाओं के निर्माण कार्य तत्काल प्रारंभ करायें। इनमें सोशल डिस्टेंसिंग तथा कोरोना से बचाव के निर्देशों को ध्यान में रखे। कमिश्नर की अनुमति के बिना कोई निर्माण कार्य प्रारंभ न करायें। 
नगर निगम प्रशासक ने कहा कि लॉकडाउन में पूरे नगर को साफ-सुथरा बनाने का अच्छा अवसर है। कई वार्डों में कचरे के नियमित उठाव न होने की लगातार शिकायतें मिल रही हैं। हर वार्ड से प्रतिदिन कचरे का उठाव तथा सुरक्षित निपटान सुनिश्चित करें। सभी सफाई कर्मचारियों की मास्क, सेनेटाइजर तथा अन्य सुरक्षा उपकरण दिये गये हैं। इनका नियमित उपयोग सुनिश्चित करें। कालेज चौराहे की साफ-सफाई तथा सौन्दर्यीकरण पर ध्यान दें। नगर की साफ-सफाई तथा पेयजल व्यवस्था के संबंध में प्रतिदिन रिपोर्ट दें। 
नगर निगम प्रशासक ने कहा कि नगर निगम के आय के स्त्रोत बढ़ाने के प्रयास करें। नगर के सभी दिव्यांगों तथा पेंशन के हितग्राहियों को हर माह राशि का भुगतान करायें। वर्षा के पूर्व विशेष अभियान चलाकर नगर की नालियों एवं नालों की सफाई करायें। नालों तथा सड़कों पर अतिक्रमण करने वालों पर कठोर कार्यवाही करें। बैठक में प्रभारी नगर निगम कमिश्नर अर्पित वर्मा ने साफ-सफाई तथा पेयजल व्यवस्था की जानकारी दी। बैठक में अधीक्षण यंत्री शैलेन्द्र शुक्ला, कार्यपालन यंत्री एस.के. चतुर्वेदी, उपायुक्त एस.के. पाण्डेय, उप संचालक सतीश निगम, अशोक सिंह, सभी राजस्व निरीक्षक तथा जोनल अधिकारी उपस्थित रहे।
कमलेश कुशवाहा, एमडी संवाद न्यूज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here